शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Bharat Gaurav train going to Mata Vaishnodevi Temple and Haridwar will start from June 10
Written By
Last Updated : गुरुवार, 18 मई 2023 (17:45 IST)

माता वैष्णोदेवी मंदिर व हरिद्वार जाने वाली भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत 10 जून से

माता वैष्णोदेवी मंदिर व हरिद्वार जाने वाली भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत 10 जून से - Bharat Gaurav train going to Mata Vaishnodevi Temple and Haridwar will start from June 10
Bharat Gaurav train: हैदराबाद। दक्षिण-मध्य रेलवे (SCR) ने गुरुवार को घोषणा किया कि माता वैष्णोदेवी मंदिर (Mata Vaishnodevi Temple), हरिद्वार (Haridwar) और ऋषिकेश जाने वाली भारत गौरव टूरिस्ट सर्किट ट्रेन की शुरुआत 10 जून को सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से की जाएगी। दक्षिण मध्य रेलवे ने आज एक विज्ञप्ति जारी करके कहा कि यह भारत गौरव ट्रेन देश के उत्तरी भागों में महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों एवं ऐतिहासिक स्थलों तक जाएगी।
 
इसके अलावा इसमें तेलंगाना एवं महाराष्ट्र के 7 महत्वपूर्ण स्टेशनों पर इसमें चढ़ने/उतरने की सुविधा प्रदान की जाएगी। यह पर्यटक सर्किट ट्रेन हरिद्वार और ऋषिकेश के साथ-साथ माता वैष्णोदेवी तथा तेलंगाना में सिकंदराबाद, काजीपेट, रामागुंडम और सिरपुर कागजनगर और महाराष्ट्र के बल्हारशाह, वर्धा और नागपुर में चढ़ने/उतरने की सुविधा प्रदान करेगी।
 
यह ट्रेन कटरा, आगरा, मथुरा, वृंदावन, हरिद्वार और ऋषिकेश जैसे महत्वपूर्ण स्थानों का भ्रमण कराएगी। इसमें वैष्णोदेवी मंदिर की यात्रा और दर्शन भी शामिल हैं। व्यक्तिगत पर्यटक जो टट्टू/ डोली/ हेलीकॉप्टर सेवा द्वारा कटरा से मंदिर तक यात्रा करना चाहते हैं, उन्हें अपने पैसे पर उसका वहन करना पड़ेगा। पूरी यात्रा 8 रात व 9 दिन में पूरी होगी। यह ट्रेन यात्रियों को व्यक्तिगत योजना बनाने और उनके लिए उपयुक्त ट्रेन, आवास, भोजन जैसी सभी संबंधित व्यवस्थाओं की कठिनाइयों से बचाती है।
 
इसमें सभी यात्रा सुविधाएं (रेल एवं सड़क परिवहन दोनों), आवास सुविधा, खानपान व्यवस्था (सुबह की चाय, नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना व ट्रेन में रहने और उतरने दोनों), पेशेवर एवं अनुकूल गाइड की सेवाएं, ट्रेन में सुरक्षा (सभी कोचों में सीसीटीवी कैमरे), सभी कोचों में सार्वजनिक घोषणा की सुविधा, यात्रा बीमा और सहायता के लिए यात्रा के दौरान आईआरसीटीसी टूर मैनेजरों की उपस्थिति शामिल है।(एजेंसियां)(फ़ाइल चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Imran Khan को शाहबाज सरकार की नसीहत- भाग जाएं लंदन या उम्रकैद और फांसी के लिए रहें तैयार