• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Azam Khan
Written By
Last Updated : बुधवार, 7 अक्टूबर 2015 (11:43 IST)

आजम खान को धक्का देकर बाहर निकालो...

आजम खान को धक्का देकर बाहर निकालो... - Azam Khan
मुंबई। दादरी में एक व्यक्ति की बीफ खाने की अफवाह पर हत्या करने के मामले की शिकायत संयुक्त राष्ट्र से करने की बात कहने वाले उत्तरप्रदेश के मंत्री आजम खान पर शिवसेना गुस्सा हो गई है। पार्टी ने अपने मुखपत्र सामना में आजम पर जमकर निशाना साधा है। 
आजम खान को हकालो! शीर्षक से छपे संपादकीय में लिखा गया है कि मुलायमसिंह यादव की धमनियों में यदि रंचमात्र भी राष्ट्रभक्ति शेष होगी, तो वे आजम खान नामक मंत्री के पार्श्वभाग (पीछे के हिस्से) पर लात मारकर उसे घर बैठा देंगे। मराठी में हकालो का मतलब बाहर निकालना होता है। 
 
सामना में लिखा कि आजम खान एक नापाक आदमी की तरह घरेलू विवाद को शीर्ष पर ले जाकर भारत की धज्जियां उडाने का काम कर रहे हैं। आजम को इस्तीफा देना चाहिए या फिर यदि मुलायम मे देशभक्ति बची है तो आजम से इस्तीफा मांगे।
अगले पन्ने पर, लात मारकर बाहर निकालो... 
 

शिवसेना ने समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव पर भी निशाना साधा और लिखा कि अगर मुलायम में जरा भी राष्ट्रभक्ति शेष होगी तो वे आजम खान नाम के मंत्री के पीछे लात मारकर उसे घर बैठा देंगे। संपादकीय में लिखा कि दादरी मामले पर आजम खान को इतना शौक है तो सबसे पहले वे अपने मंत्री पद का इस्तीफा देना चाहिए। 
आजम की हरकतों को देख अखिलेश यादव से अपेक्षा की जाती है कि वे उनका इस्तीफा मांगे। गौरतलब है कि आजम खान ने हाल में दादरी कांड को संयुक्त राष्ट्र में उठाया था। उन्होंने यूएन महासचिव बान की मून को चिट्ठी लिखी थी। इस चिट्ठी में उन्होंने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर आरोप लगाया है कि वह भारत में मुसलमानों के जनसंहार की साजिश रच रहा है।
 
देशद्रोही आजम खान : पाकिस्तान में हिंदुओं पर भयंकर अत्याचार जारी है। हिंदुओं की दुर्दशा पर एकाध पत्र संयुक्त राष्ट्र को लिखकर उस मुद्दे पर आवाज उठाने का काम आजम खान क्यों नहीं करता। पाकिस्तान उठते-बैठते संयुक्त राष्ट्र की ओर दौडता है। उसी तरह आजम खान भी संयुक्त राष्ट्र में पत्र भेजते हैं, यह एक प्रकार का देशद्रोह है। 
 
अगले पन्ने पर, हिम्मत है तो पाकिस्तान पर करे हमला...
 

भारत को किया चैलेंज : सीमा पार से लगातार हो रहे आतंकवादी हमलों के जवाब में शिवसेना ने भारत से पाकिस्तान पर हमला करने की मांग की है। पार्टी के मुख-पत्र 'सामना' में सीमा पार से लगातार हो रहे आतंकवादी हमलों के जवाब में शिव सेना ने भारत से पाकिस्तान पर हमला करने की मांग की है।
 
पार्टी के मुख-पत्र ‘सामना’ में प्रकाशित तीखे संपादकीय में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के प्रमुख सहयोगी दल शिव सेना ने कहा है कि जम्मू -कश्मीर के कुपवाड़ा इलाके में एक आतंकवादी को मार गिराने में चार भारतीय सैनिकों को अपनी शहादत देनी पड़ी। 
इसी तरह जम्मू -कश्मीर के उधमपुर और हंदवाड़ा और पंजाब के गुरदासपुर में आतंवादियों के साथ हुए मुठभेड़ में कई भारतीय जवानों को जान गंवानी पड़ी है। संपादकीय में लिखा है कि ‘त्रासदी यह है कि भारतीय सुरक्षा बलों के लिए आतंकवादी सबसे बड़ी चुनौती साबित हुए हैं…पाकिस्तान के कुछ मंत्री और हाफिज सईद लगातार भारत को धमकी दे रहे हैं…लेकिन हम सिर्फ इसे हंसी में उड़ा रहे हैं’। इन सबके बीच भारत अपने बहादुर जवान खोता जा रहा है, जबकि आतंकवादियों का पाकिस्तान में शहीद और स्वतंत्रता सेनानी कहकर सम्मान किया जा रहा है और उनके नाम पर स्मारक बनाए जा रहे हैं।  (एजेंसियां)