शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Arun Jaitley Finance Minister
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 27 जून 2017 (17:01 IST)

पाप किसी और ने किया, भुगत हम रहे हैं...

पाप किसी और ने किया, भुगत हम रहे हैं... - Arun Jaitley Finance Minister
नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने किसी बड़े उद्योग अथवा उद्योगपति का कर्ज माफ नहीं किया है।
 
एक टेलीविजन चैनल के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेटली ने मंगलवार को कहा कि यह ऋण 2008 से 2010 के बीच का है। बैंकों की गैर निष्पादित राशि (एनपीए) की समस्या बहुत पुरानी है। उन्होंने कहा कि पाप कोई और करके गया जिसके हल करने की जिम्मेदारी मौजूदा सरकार पर आ गई है। गौरतलब है कि किंगफिशर मालिक विजय माल्या पर बैँकों की मोटी रकम और उनके विदेश भाग जाने को लेकर मोदी सरकार निशाने पर रही है।
 
एनपीए की समस्या से निपटने के लिए समाधान का जिक्र करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि इससे केन्द्र सरकार के दिवालिया कानून से ही निपटा जा सकता है। कानून के तहत कर्ज नहीं लौटाने वालों की सूची बनाई जा रही है और उन उद्योगों को दिवालिया घोषित कर उनसे ऋण वापसी दूसरे तरीके से की जाएगी। किसानों की कर्ज माफी से इसकी तुलना करना कतई तर्कसंगत नहीं है। ये दोनों मामले बिलकुल भिन्न हैं।
 
किसानों की कर्ज माफी के मुद्दे पर जेटली ने कहा कि यह राज्यों का मसला है और केन्द्र सरकार हर मामले को अपने ऊपर नहीं ले सकती क्योंकि अलग-अलग प्रदेशों में किसानों की कर्ज की स्थिति भी अलग-अलग है।
 
उल्लेखनीय है कि हाल ही में किसानों की कर्ज माफी को लेकर कई राज्यों में आंदोलन हुए हैं। मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन के उग्र होने पर पुलिस की गोलीबारी में छह लोगों की मृत्यु हो गई थी। इसके बाद मोदी सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
शेयर बाजार 5 सप्ताह के निचले स्तर पर