• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Anna Hazare
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2019 (16:07 IST)

अनशन पर बैठे अन्ना हजारे का बढ़ा रक्तचाप, अनशन का तीसरा दिन

अनशन पर बैठे अन्ना हजारे का बढ़ा रक्तचाप, अनशन का तीसरा दिन - Anna Hazare
अहमदनगर। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के अनशन का आज तीसरा दिन है। उनके चिकित्सक का कहना है कि अन्ना का रक्तचाप और रक्त में शुगर की मात्रा काफी बढ़ गई है। हजारे केन्द्र और महाराष्ट्र में भ्रष्टाचार निरोधक निगरानीकर्ताओं की नियुक्ति तथा किसानों के मुद्दों के निपटारे की मांग पर राज्य के अहमदनगर जिले के रालेगण सिद्धि में तीन दिन से भूख हड़ताल पर हैं।


डॉ. धनंजय पोटे ने कहा, मैंने शुक्रवार सुबह अन्ना की जांच की थी। उनका रक्तचाप और रक्त में शुगर की मात्रा काफी बढ़ी हुई है। अन्ना के समर्थन में उतरे स्थानीय नागरिकों ने केन्द्र और राज्य सरकारों पर उनकी मांगों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है।

अन्ना के एक निकट सहयोगी ने बताया कि अनेक लोगों ने जिले के प्रभारी मंत्री राम शिंदे के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें
अमेरिका में हाड़ कंपा देने वाली ठंड से 13 लोगों की मौत