आनंदी बेन पटेल यूपी की राज्यपाल, टंडन को मप्र की जिम्मेदारी
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को अब उत्तर प्रदेश का राज्यपाल बनाया जा रहा है, वहीं उनका स्थान यूपी भाजपा के नेता लालजी टंडन लेंगे।
गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल को अब यूपी का राज्यपाल बनाया गया है, जबकि यूपी में मंत्री रहे लालजी टंडन मध्यप्रदेश के राज्यपाल बनाएंगे। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और छत्तीसगढ़ भाजपा के नेता रमेश बैस त्रिपुरा के राज्यपाल बनाए गए हैं।
इसी के साथ जगदीप धनकड़ को पश्चिम बंगाल, जबकि फागू चौहा को बिहार का राज्यपाल बनाया गया है। आनंदी बेन यूपी के वर्तमान राज्यपाल राम नाईक का स्थान लेंगी।