• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Amritpal Singh Refusing to Reveal Funding Sources, Could be Dangerous
Written By
Last Updated : सोमवार, 1 मई 2023 (17:50 IST)

अमृतपाल सिंह की अकड़ हुई ढीली, नहीं बता रहा फंडिंग का सोर्स, पुलिस को बरगलाने की कर रहा है कोशिश

अमृतपाल सिंह की अकड़ हुई ढीली, नहीं बता रहा फंडिंग का सोर्स, पुलिस को बरगलाने की कर रहा है कोशिश - Amritpal Singh Refusing to Reveal Funding Sources, Could be Dangerous
  • प्रशासन को सहायता का दे रहा है आश्वासन
  • कहा- धर्मांतरण के खिलाफ लड़ना चाहता है
  • पुलिस के कहना- शांति के लिए बन सकता है खतरा
 
डिब्रूगढ़। Amritpal Singh case:  'वारिस पंजाब दे’ का चीफ और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह 23 अप्रैल से असम की डिब्रूगढ़ की सेंट्रल जेल में बंद है। मीडिया खबरों के अनुसार अमृतपाल सिंह को कौन फंडिंग कर रहा था, इसकी जानकारी देने से उसने मना कर दिया है। इतना ही नहीं, जेल से बाहर आने के लिए भी वह छटपटा रहा है। न्यूज 18 की एक खबर के अनुसार अमृतपाल ने कहा कि अगर उसे छोड़ दिया जाता है तो वह अपराध की सीमा को पार नहीं करेगा। अमृतपाल सिंह के वकील भगवंत सिंह सियाल्का ने ‘वारिस पंजाब दे’ के कार्यकर्ताओं के परिवारवालों के साथ डिब्रूगढ़ जेल का दौरा किया था। अमृतपाल सिंह के अलावा इस सगंठन के 9 और कार्यकर्ता असम जेल में बंद हैं।
 
मदद का दिया अश्वासन : इतना ही नहीं, अमृतपाल ने यह भी कहा कि मैं ड्रग्स की समस्याओं से जूझ रहे पंजाब में इस परेशानी से लड़ने में भी पुलिस और प्रशासन की सहायता कर सकता हूं। अमृतपाल ने दावा किया है कि वह राज्य में ड्रग्स के अलावा ईसाई मिशनरियों की ओर से कराए जा रहे धर्मांतरण के खिलाफ भी लड़ना चाहता है।
 
शांति के लिए बन सकता है खतरा : पंजाब पुलिस के सूत्रों ने कहा है कि वह जेल से बाहर आता है तो राज्य की सुरक्षा और शांति के लिए खतरा पैदा कर सकता है। अगर उसे छोड़ दिया जाता है तो वह आंदोलन कर समर्थन जुटा सकता है, जो कि खतरनाक हो सकता है। पुलिस को ऐसा नहीं होने देना है। Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं पूर्व मंत्री दीपक जोशी, कहा भाजपा में नहीं मिल रहा सम्मान