शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. akali leader shocking rape remark against kangana ranaut
Last Updated : गुरुवार, 29 अगस्त 2024 (16:02 IST)

रेप पर सिमरनजीत सिंह मान का विवादित बयान, आप कंगना रनौत से पूछ सकते हैं...

simranjit singh mann
Kangana Ranaut : फिल्म अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत के किसानों पर दिए बयान पर बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस बीच शिरोमणी अकाली दल (अमृतसर) के प्रमुख सिमरनजीत सिंह मान ने एक विवादित बयान देते हुए कहा कि कंगना रनौत को रेप का बहुत तजुर्बा है। आप उनसे पूछ सकते है कि रेप कैसे होता है?
 
पूर्व लोकसभा सांसद मान ने कहा कि मैं यह नहीं कहना चाहता लेकिन (कंगना) रनौत को बलात्कार का बहुत अनुभव है और आप उनसे पूछ सकते हैं कि बलात्कार कैसे होता है ताकि लोगों को समझाया जा सके कि बलात्कार कैसे होता है?
 
मान की यह टिप्पणी कंगना रनौत द्वारा किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान 'रेप' के होने का आरोप लगाने के कुछ दिन बाद आई है। ALSO READ: पंजाब में कंगना रनौत के खिलाफ AAP ने किया प्रदर्शन, लोकसभा सदस्यता समाप्त करने की मांग
 
कंगना ने एक साक्षात्कार में कहा था कि पंजाब में किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे और वहां बलात्कार तथा हत्याएं हो रही थीं। उन्होंने षड्यंत्र’ में चीन और अमेरिका के शामिल होने का आरोप लगाया।
 
भाजपा ने भी कंगना के बयान से दूरी बना ली थी। पार्टी ने मंडी की सांसद को हिदायत भी दी कि वह इस प्रकार के कोई बयान भविष्य में न दें। ALSO READ: Farmers Protest : किसान आंदोलन पर कंगना रनौत के बयान से BJP ने किया किनारा, दी यह नसीहत
 
इसके बाद, कांग्रेस ने हमलावर रुख अख्तियार करते हुए सत्तारूढ़ पार्टी से कहा था कि यदि वह वास्तव में रनौत के विचारों से असहमत है तो उन्हें पार्टी से निष्कासित किया जाए।