• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. एयरटेल ग्राहक अब 24x7 कर सकेंगे NEFT
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 27 दिसंबर 2019 (00:50 IST)

एयरटेल ग्राहक अब 24x7 कर सकेंगे NEFT

Airtel Payments Bank | एयरटेल ग्राहक अब 24x7 कर सकेंगे NEFT
नई दिल्ली। एयरटेल पेमेंट्स बैंक (Airtel Payments Bank) ने गुरुवार को कहा कि अब उसके ग्राहक रात-दिन किसी भी समय नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) सुविधा का इस्तेमाल करके पैसे भेज सकते हैं। रिजर्व बैंक (Reserve Bank) के जारी दिशा-निर्देशों के तहत यह सुविधा दी गई है।

कंपनी ने कहा कि यह सुविधा ग्राहकों को सातों दिन 24 घंटे उपलब्ध होगी। यहां तक कि ग्राहक छुट्टियों में भी इसका उपयोग कर सकेंगे। वह इस सुविधा के जरिए कभी भी किसी भी बैंक में धन भेज या प्राप्त कर सकेंगे।

एयरटेल पेमेंट्स बैंक के ग्राहक एयरटेल थैंक्स ऐप या एयरटेल पेमेंट्स बैंक की वेबसाइट पर जाकर एनईएफटी के माध्यम से पैसे हस्तांतरित कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें 'ट्रांसफर मनी' विकल्प का चुनना होगा, जिसके बाद 'ट्रांसफर टू बैंक' का विकल्प आएगा। इस पर क्लिक करने पर लाभार्थी को पंजीकृत करने का विकल्प मिलेगा। लाभार्थी के पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उपभोक्ता आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

एयरटेल पेमेंट्स बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी गणेश अनंतनारायनन ने कहा कि हम ग्राहकों को दक्ष एवं सुगम बैंकिंग अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम आरबीआई के फैसले का स्वागत करते हैं, क्योंकि यह हमारे ग्राहकों को एनईएफटी का इस्तेमाल करके किसी भी समय पैसे हस्तांतरित करने की सुविधा देगा।
ये भी पढ़ें
इंदौर में आपात लैंडिंग, यात्री को पड़ा दिल का दौरा