शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. aadhar card aadhar card link
Written By
Last Updated : मंगलवार, 17 अप्रैल 2018 (11:18 IST)

खुशखबर, बढ़ सकती है आधार लिंक करने की अंतिम तारीख

खुशखबर, बढ़ सकती है आधार लिंक करने की अंतिम तारीख - aadhar card aadhar card link
नई दिल्ली। अगर आपने योजनाओं और सेवाओं को आधार से लिंक नहीं कराया तो यह आपके लिए काम की खबर है। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि जरूरत पड़ने पर सरकारी सेवाओं और कल्याणकारी योजनाओं से आधार लिंक करने की समय-सीमा 31 मार्च से आगे भी बढ़ाई जा सकती है।

केंद्र सरकार की ओर से कहा गया कि लंबे समय से आधार मामले पर चल रही सुनवाई पूरी करने को कुछ और वक्त की दरकार है, इसलिए इसकी आखिरी तारीख 31 मार्च से आगे बढ़ सकती है। आधार लिंक की समय-सीमा तय किए जाने के खिलाफ कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल किए जाने के बाद अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ से कहा कि केंद्र ने गत में आधार लिंक की समयसीमा बढ़ाई है और आगे भी ऐसा कर सकते हैं।

याचिका दाखिल करने वालों की ओर से कहा गया कि आधार को लेकर समय-सीमा करीब आ रही है, जबकि सुनवाई जारी है। पिछले साल दिसंबर को देश की शीर्ष अदालत ने कहा सरकार को निर्देश दिया था कि आधार को बैंक खातों और मोबाइल फोन से लिंक कराए जाने की समय-सीमा को 31 मार्च तक बढ़ाया जाना चाहिए।

मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा, जस्टिस एके सिकरी, जस्टिस एएम खानविलकर, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस अशोक भूषण की पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने वेणुगोपाल की दलील पर अपनी सहमति जताई। पीठ ने कहा कि अटॉर्नी जनरल ने वैध मुद्दा उठाया है और अदालत अब याचिकाकर्ताओं के वकीलों को दलीलें दोहराने की अनुमति नहीं देगी। मामले की सुनवाई बुधवार को भी जारी रहेगी।