• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. A fire has broken out on the first and second floor at AIIMS
Written By
Last Updated : शनिवार, 17 अगस्त 2019 (21:48 IST)

AIIMS में लगी आग पांचवीं मंजिल तक पहुंची, जनरल वार्ड के मरीजों को किया शिफ्ट

AIIMS में लगी आग पांचवीं मंजिल तक पहुंची, जनरल वार्ड के मरीजों को किया शिफ्ट - A fire has broken out on the first and second floor at AIIMS
नई दिल्ली। दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में आग लग गई है। आग इमरजेंसी के पास पहली और दूसरी मंजिल पर फैली है। आग की सूचना मिलते ही दमकल की 34 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं।

टीवी खबरों के अनुसार AIIMS में लगी आग पांचवीं मंजिल तक पहुंचने के बाद जनरल वार्ड के मरीजों को किया शिफ्ट किया जा रहा है। एम्स ने मरीजों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।

बताया जा रहा है कि आग टीचिंग ब्लॉक के पहली और दूसरी मंजिल पर लगी है। सुरक्षा के तौर पर इमरजेंसी वार्ड को बंद कर दिया गया है।
 
खबरों के अनुसार आग आपातकालीन वार्ड के आसपास लगी है। आग लगते ही अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। हर तरफ धुआं फैल जाने के कारण लोगों को बाहर निकालने में परेशानी हो रही है।  गौरतलब है कि पूर्व वित्तमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण जेटली भी एम्स में भर्ती हैं।
 
(Photo courtesy : Twitter)