• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 7 august live updates
Written By
Last Updated : रविवार, 7 अगस्त 2022 (10:05 IST)

24 घंटे में 18,738 लोग कोरोना संक्रमित, 40 की मौत (Live Updates)

24 घंटे में 18,738 लोग कोरोना संक्रमित, 40 की मौत (Live Updates) - 7 august live updates
नई दिल्ली। आजादीसैट सैटेलाइट की लांचिंग, नीति आयोग की 7वीं संचालन परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे PM मोदी, कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का प्रदर्शन समेत इन खबरों पर 7 अगस्त, रविवार को रहेगी सबकी नजर। पल पल की जानकारी...

-भारत में एक दिन में 18,738 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,41,45,732 हो गई है, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 1,34,933 पर पहुंच गई।
-बांग्लादेश में महंगाई से हाहाकार, पेट्रोल डीजल 50 फीसदी महंगा।
-भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने रविवार सुबह भारत के पहले छोटे उपग्रह प्रक्षेपण यान (SSLV D1) का प्रक्षेपण किया।
-यह एसएसएलवी एक पृथ्वी अवलोकन उपग्रह ईओएस-02 और छात्रों द्वारा बनाया एक उपग्रह आजादीसैट लेकर रवाना हुआ।
-भारत की आज़ादी के 75 साल पूरे होने पर मोदी सरकार की ओर से देश भर में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत रविवार को इसरो आज़ादीसैट नाम की एक सैटेलाइट लॉन्च करेगा।
-भारत के पहले छोटे उपग्रह प्रक्षेपण यान (SSLV) के प्रक्षेपण के लिए शनिवार देर रात 2 बजकर 26 मिनट पर उलटी गिनती शुरू हो गई।
-इसरो ने 500 किलोग्राम तक के उपग्रहों को पृथ्वी की निचली कक्षा में 500 किलोमीटर तक स्थापित करने का मिशन शुरू किया है। उसका उद्देश्य तेजी से बढ़ते एसएसएलवी बाजार का बड़ा हिस्सा बनना है।
-चेन्नई से करीब 135 किलोमीटर दूर सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसएचएआर) के पहले लॉन्च पैड से सुबह नौ बजकर 18 मिनट पर रॉकेट प्रक्षेपित किया जाएगा। प्रक्षेपण के करीब 13 मिनट बाद रॉकेट के इन दोनों उपग्रहों को निर्धारित कक्षा में स्थापित करने की उम्मीद है।
-नीति आयोग की 7वीं संचालन परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे PM मोदी, नीतीश कुमार और चन्द्रशेखर राव नहीं होंगे शामिल।
-लगातार तीसरी बार Commonwealth Games के फाइनल में पहुंची पुरुष हॉकी टीम, द.अफ्रीका को 3-2 से हराया
-मौजूदा विश्व चैम्पियन मुक्केबाज निकहत जरीन, अमित पंघाल, सागर और नीतू गंघास ने राष्ट्रमंडल खेलों की अपनी स्पर्धाओं के फाइनल में पहुंच गए हैं। वहीं जैसमीन, हुसामुद्दीन और रोहित टोकस ने सेमीफाइनल में हारकर कांस्य पदक जीता।
-क्रिकेट में भी भारत का आज गोल्ड मेडल के लिए मुकाबला।