मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 6 arrested in Hathras stampede case
Last Updated : गुरुवार, 4 जुलाई 2024 (16:53 IST)

हाथरस भगदड़ मामले में 6 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी पर 1 लाख का इनाम

सत्संग में मची भगदड़ में हुई 121 लोगों की मौत

हाथरस भगदड़ मामले में 6 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी पर 1 लाख का इनाम - 6 arrested in Hathras stampede case
Hathras stampede case: हाथरस भगदड़ हादसे (Hathras stampede accident) को लेकर अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) पुलिस ने मुख्य आरोपी सेवादार पर 1 लाख का इनाम घोषित किया है। अलीगढ़ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक शलभ माथुर (Shalabh Mathur) ने यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।

 
2 महिला सेवादार समेत 6 लोग गिरफ्तार : उन्होंने बताया कि पिछले मंगलवार को हाथरस के सिकंदराराऊ क्षेत्र स्थित फुलरई गांव में आयोजित हरिनारायण साकार विश्वहरि भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत के मामले में अब तक 2 महिला सेवादारों समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले के प्रमुख आरोपी मुख्य सेवादार देव प्रकाश मधुकर पर 1 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है। उसके खिलाफ जल्द ही गैर जमानती वारंट भी जारी किया जाएगा।

 
भोले बाबा से पूछताछ या उसकी गिरफ्तारी की संभावना के बारे में पूछने पर माथुर ने कहा कि आगे किसी की गिरफ्तारी होगी या नहीं, यह विवेचना पर निर्भर करेगा। जांच में आगे किसी की भूमिका निकलकर आएगी तो कार्रवाई होगी। जरूरत पड़ेगी तो जरूर पूछताछ की जाएगी। हाथरस जिले के फुलरई गांव में भोले बाबा द्वारा आयोजित सत्संग में मंगलवार को मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई थी तथा 31 अन्य घायल हो गए थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
आतंकवाद को पनाह देने वाले देशों को अलग-थलग और बेनकाब करें : जयशंकर