गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 5 Army personnel dead after tank sinks due to flash floods in Ladakh
Last Modified: शनिवार, 29 जून 2024 (12:26 IST)

नदी पार करते समय सेना का टैंक हादसे का शिकार, 5 जवानों की मौत

indian tank
File Photo
5 Army personnel dead after tank sinks due to flash floods in Ladakh: लद्दाख में हुए एक हादसे में सेना के 5 जवान शहीद हो गए हैं। बताया जा रहा है कि दुर्घनाग्रस्‍त टैंक टी-72 है। जानकारी के मुताबिक ये टैंक प्रशिक्षण मिशन पर था।

लद्दाख में नदी पार करते समय यह टैंक दुर्घटनाग्रस्‍त हुआ है। इस हादसे में सेना के 5 जवान शहीद हो गए हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि दुर्घनाग्रस्‍त टैंक टी-72 है। आधिकारियों का कहना है कि ये टैंक प्रशिक्षण मिशन पर था, इस दौरान एक नदी पार करने के दौरान ये हादसा हो गया है। यह घटना लेह से 148 किलोमीटर दूर मंदिर मोड़ के पास देर रात करीब एक बजे अभ्यास के दौरान हुई।
अचानक बढ़ा नदी का जलस्‍तर : लद्दाख क्षेत्र में ये हादसा तब हुआ, जब उस नदी में जलस्‍तर अचानक बढ़ गया, जिससे टैंक गुजर रहे थे। लद्दाख क्षेत्र के लेह शहर से आईएएनएस को बताया कि शुक्रवार को वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास दौलत बेग ओडे इलाके में टैंक युद्ध का अभ्यास चल रहा था।

इस युद्ध अभ्यास के दौरान टैंकों द्वारा जिस जलधारा को पार किया जा रहा था, ऊंचाई वाले इलाकों में बादल फटने के कारण अचानक उसमें बाढ़ आ गई। एक टैंक अचानक आई बाढ़ में फंस गया, जिसमें 5 सैनिक शहीद हो गए। बताया जा रहा है कि इस हादसे में मारे गए जवानों में एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर शामिल हैं।

बता दें कि पहले 5 जवानों के बहने की आशंका जताई जा रही थी, हालांकि अब रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर उनकी मौत की पुष्टि की है।
Edited by: Navin Rangiyal (भाषा)
ये भी पढ़ें
बाइडेन को राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी से हट जाना चाहिए