सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 19 year old girl molested by Zomato delivery boy
Written By
Last Updated : मंगलवार, 20 सितम्बर 2022 (14:15 IST)

जोमैटो के डिलिवरी बॉय ने 19 साल की लड़की से की छेड़छाड़, जबरन ‘किस’ किया

जोमैटो के डिलिवरी बॉय ने 19 साल की लड़की से की छेड़छाड़, जबरन ‘किस’ किया - 19 year old girl molested by Zomato delivery boy
महाराष्‍ट्र के पुणे में फूड डिलिवरी बॉय पर एक 19 साल की छात्रा ने छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। छात्रा ने आरोप लगाया कि इतना ही नहीं, डिलिवरी बॉय ने उसे जबरन किस भी किया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर डिलिवरी बॉय को गिरफ्तार किया। मामला 17 सितंबर का है। कोंढवा की इंजीनियरिंग की एक छात्रा ने ऑनलाइन ऐप के जरिए एक रेस्तरां से खाने का ऑर्डर किया था,  इसी दौरान उसने डिलिवरी बॉय द्वारा छेड़छाड़ करने की बात कही।

कोंढवा पुलिस थाने के एक अधिकारी के मुताबिक ' 40 साल के आरोपी रईस शेख ने शनिवार रात करीब 9 बजे खाने का पार्सल देने के बाद छात्रा से पीने के लिए पानी मांगा। पानी पीते समय उसने छात्रा से बातचीत करनी शुरू की और उससे उसके गृहनगर और कॉलेज का नाम पूछा।'

आरोपी ने छात्रा से कहा कि यदि उसे किसी चीज की जरूरत हो, तो वह उससे कह सकती है। आरोपी ने छात्रा के फोन पर संदेश भी भेजा, लेकिन तुरंत उसे डिलीट कर दिया। इसके बाद आरोपी ने एक और पानी का गिलास मांगा और जब छात्रा उसे गिलास पकड़ा रही थी, तो उसने कथित तौर पर उसका हाथ पकड़ने और उससे छेड़छाड़ करने की कोशिश की।’

उन्होंने कहा कि जब युवती चिल्लाई, तो आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन आवासीय सोसाइटी के कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसे पुलिस को सौंप दिया। बाद में, छात्रा पुलिस के पास गई और उसने शिकायत दर्ज कराई।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (किसी महिला का लज्जा भंग करना) और 354-ए (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।
ये भी पढ़ें
भारत-पाक मैच के बाद इंग्लैंड में हिंसा, मंदिर में तोड़फोड़, भगवा झंडे को अपवित्र किया, 16 पुलिसकर्मी घायल