मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. टूटे सपनों के साथ अमेरिका से लौटे 150 भारतीय
Written By
Last Modified: बुधवार, 20 नवंबर 2019 (17:41 IST)

टूटे सपनों के साथ अमेरिका से लौटे 150 भारतीय

America | टूटे सपनों के साथ अमेरिका से लौटे 150 भारतीय
नई दिल्ली। अमेरिका में बेहतर जिंदगी पाने का सपना टूट जाने और अपनी बचत की बड़ी राशि गंवाने के बाद करीब 150 भारतीय बुधवार को स्वदेश लौट आए। वीजा नियमों के उल्लंघन करने या अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने के आरोप में इन सभी को स्वदेश भेज दिया गया।

हवाईअड्डा से एक के बाद एक निकलते इन लोगों के चेहरे पर उदासी छाई थी। कुछ ने कहा कि वे निरुत्साहित महसूस कर रहे हैं और उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि कई बार के प्रयास के बाद भी अमेरिका में बेहतर जिंदगी का उनका सपना पूरा नहीं हो सका।

पंजाब के बठिंडा से सिंह जबरजंग (24) ने कहा, यह चौथी बार है जब मुझे स्वदेश भेजा गया है। उन्होंने कहा, मैंने 15 मई को उड़ान भरी थी और मास्को एवं पेरिस होते हुए मैक्सिको पहुंचा था। वहां से 16 मई को मैंने कैलिफोर्निया जाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने मुझे पकड़ लिया और एरिजोना से देश वापस भेज दिया।

उसने बताया कि उसने 4 बार के अपने प्रयास में 24 लाख रुपए खर्च किए और 40 लाख रुपए कानूनी सलाह पर खर्च हुए। स्वदेश लौटे लोगों में से एक और लक्षविंदर सिंह ने कहा कि उसने अमेरिका में प्रवेश में मदद के लिए अमृतसर-स्थित एक एजेंट को 25 लाख रुपए दिए थे।

सिंह ने बताया, एजेंट ने उसे 2 मई को मास्को और पेरिस होते हुए मैक्सिको भेजा। जब मैं सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था तभी उन्होंने मुझे पकड़ लिया और अमेरिका में एरिजोना से स्वदेश वापस भेज दिया।
 
हवाईअड्डा के एक अधिकारी ने बताया कि इन लोगों को लेकर विशेष विमान सुबह 6 बजे दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल संख्या 3 पर पहुंचा। विमान बांग्लादेश होते हुए भारत पहुंचा है।

अधिकारियों ने बताया कि आव्रजन विभाग ने जरूरी कागजी काम पूरा किया और फिर एक-एक कर सभी 150 यात्री हवाई अड्डे से बाहर आए। इन सभी 150 भारतीयों ने या तो वीजा नियमों का उल्लंघन किया था या फिर उन्होंने अवैध तरीके से अमेरिका में प्रवेश किया था।

इससे पहले मैक्सिको आव्रजन अधिकारियों ने 18 अक्टूबर को एक महिला समेत 300 से ज्यादा भारतीयों को स्वदेश भेजा था, क्योंकि ये लोग अमेरिका जाने के इरादे से अवैध तरीके से मैक्सिकों में घुसे थे।
ये भी पढ़ें
जर्मनी में पूर्व राष्ट्रपति के बेटे की चाकू घोंपकर हत्या