मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. Jyotiraditya Sindhiya, Jayawardhan Singh, Election Tour
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 सितम्बर 2018 (13:59 IST)

जब साथ दौड़ पड़े 'महाराज' और 'युवराज'...

जब साथ दौड़ पड़े 'महाराज' और 'युवराज'... - Jyotiraditya Sindhiya, Jayawardhan Singh, Election Tour
मध्यप्रदेश में अब जब सियासी माहौल में धीमे-धीमे रंग चढ़ रहा है तो सियासत के कई दिलचस्प नजारे देखने को मिल रहे हैं।


ऐसा ही एक दिलचस्प नजारा गुना के आरोन में देखने को मिला, जब मध्यप्रदेश की सियासत में 'महाराज' कहे जाने वाले कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और राघौगढ़ रियासत के 'युवराज' और कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह एक साथ दौड़ते नजर आए।

दरअसल, इन दिनों ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनावी दौरे पर हैं। इसी कड़ी में सिंधिया आरोन पहुंचे, जहां राघौगढ़ के पूर्व विधायक स्वर्गीय मूलसिंह दादा भाई की पुण्यतिथि पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया था, जिसमें कांग्रेस विधायक जयवर्धन भी शामिल थे।

लोगों और कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए दोनों ही नेताओं ने एकसाथ करीब पांच किलोमीटर तक की दौड़ लगा दी। अपने पसंदीदा नेताओं के साथ सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भी दौड़ में हिस्सा लिया। 
ये भी पढ़ें
नौकरी के मामले में 60 प्रतिशत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से नाखुश