• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Samsung J-series smartphone
Written By

Samsung ने लांच किया जे सीरिज का शानदार स्मार्ट फोन, जानिए फीचर्स...

Samsung ने लांच किया जे सीरिज का शानदार स्मार्ट फोन, जानिए फीचर्स... - Samsung J-series smartphone
दक्षिण कोरिया गैजेट्‍स कंपनी सैमसंग ने गैलेक्सी जे-सीरीज का नया स्मार्टफोन गैलेक्‍सी जे1 एस नियो लांच किया है। कंपनी ने इसे दक्षिण अफ्रीकी बाजार में पेश किया है।

यह फोन कंपनी ने अपनी साउथ अफ्रीका की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है।  सैमसंग ने भारत सहित दूसरे देशों में इस फोन की उपलब्‍धता के बारे में खुलासा नहीं किया है। इसके अलावा सैमसंग ने इस फोन की कीमत की भी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
अगले पन्ने पर, जानें ये शानदार फीचर्स... 
 
 

ये हैं फीचर्स : वेबसाइट पर हुई लिस्टिंग के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी जे1 ऐस नियो स्मार्टफोन में 4.3 इंच का डिस्प्ले है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है। इसमें 1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम दिया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है। इसे 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। 
 
इस सिंगल-सिम हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है और फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। सैमसंग गैलेक्सी जे1 एस नियो में 4जी एलटीई के अलावा जीपीआरएस/ एज, 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस/ ग्लोनास, ब्लूटूथ और माइक्रो-यूएसबी कनेक्टिविटी फ़ीचर दिए गए हैं। हैंडसेट में 1900 एमएएच की रीमूवेबल बैटरी है। इसका डाइमेंशन 130.1×67.6×9.5 मिलीमीटर है और वज़न 131 ग्राम। गैलेक्सी जे-सीरीज के अन्य हैंडसेट की तरह इस स्मार्टफोन में अल्ट्रा पावर सेविंग मोड फीचर है।