शनिवार, 19 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Samsung galaxynoteedge, Samsung Galaxy Note Edge features
Written By
Last Updated : बुधवार, 12 नवंबर 2014 (17:23 IST)

भारत आ रहा है galaxynoteedge, जानें खूबियां...

भारत आ रहा है galaxynoteedge, जानें खूबियां... - Samsung galaxynoteedge, Samsung Galaxy Note Edge features
सैमसंग लिमिटेड एडिशन galaxynoteedge को जल्द ही भारत में लांच कर सकता है। सैमसंग ने गैलेक्सी नोट एज़ स्मार्टफोन को इसी साल फरबरी में बर्लिन में हुए I

FA2014 में लांच किया था। खबरों के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी नोट एज़ के SM-N915G मॉडल को भारत में लॉन्च करेगा। इसके दो और मॉडल SM-N915FY और SM-N915F भी हैं।
अगले पन्ने पर, क्या है सैमसंग एज के फीचर्स...

स्मार्टफोन की स्क्रीन लॉक होती है तब आपके नोटिफिकेशन इस स्क्रीन पर दिखते हैं। साथ ही जब आप अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन पर कोई फिल्म देखते हैं उस समय भी आपके नोटिफिकेशन इस स्क्रीन पर दिखते हैं। सैमसंग ने एक गेम को खासतौर पर इस साइड स्क्रीन पैनल के अनुसार डिज़ाइन किया है।

सैमसंग के अनुसार गैलक्सी नोट एज का डिस्प्ले ऑफ होने पर भी किनारे अनदेखे नोटिफिकेशंस, तारीख, वक्त आदि दिखता रहेगा. इसका मतलब है कि अगर आप इस फोन पर कोई वीडियो देख रहे हैं और उसी समय कोई मैसेज़ या नोटिफिकेशन दिखाता है तो यह आपको तो किनारे मुड़े हुए डिस्प्ले पर ही दिखेंगे। इससे आपका व्यूइंग एक्सपीरिएंस खराब नहीं होगा।
अगले पन्ने पर, इस फोन के बेहतरीन फीचर्स...
फोन में 5.6 इंच की किनारे पर मुड़ी हुई डिस्प्ले लगी है। स्मार्टफोन में 2.7GB क्वॉडकोर प्रोसेसर और 3GB kr रैम लगी है। यह किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। फोन में 16 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा है और 3.7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।  32 जीबी औऱ 64जीबी की इंटरमल मेमोरी के ऑप्शन हैं और इसे 64जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 3000एमएएच की बैटरी है, जो फास्ट चार्ज टेक्नोलॉजी से लैस है।