मंगलवार, 19 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. iPhone 6 Price in India
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 अक्टूबर 2014 (17:45 IST)

भारत में 56000 में बिक रहा है आईफोन- 6

भारत में 56000 में बिक रहा है आईफोन- 6 - iPhone 6 Price in India
नई दिल्ली। ई-कॉमर्स वेंडर एप्पल के चर्चित स्मार्टफोन आईफोन-6 की भारतीय बाजार में पेशकश लगभग 56000 रुपए के शुरुआती मूल्य के साथ कर रहे हैं। आईफोन ने इस फोन को भारतीय बाजार में पेश करने की तारीख व कीमत के बारे में आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की है।

ई कामर्स वेबसाइट ईबे पर एक वेंडर आईफोन 6 की पेशकश लगभग 55,954 रुपए में कर रहा है। इसकी आपूर्ति के लिए अपेक्षित तारीख 8 अक्टूबर है। शॉपक्ल्यूजडॉटकॉम पर एक वेंडर आईफोन6 (16जीबी) की पेशकश 59,999 रुपए में कर रहा है। यह ई-कॉमर्स फर्म 149 रुपए भेजने का लेगी और उसका भी यह फोन 8 अक्टूबर तक भेजने का वादा है।

एप्पल ने इस फोन को 9 सितंबर को पेश किया था। रिपोर्ट के मुताबिक अनुसार कंपनी आधिकारिक रूप से आईफोन-6 की भारत में ब्रिकी अक्टूबर मध्य या नवंबर के शुरू में कर सकती है। अमेजन की वेबसाइट के अनुसार आईफोन-6 की ब्रिकी अमेरिका में 750 डॉलर (लगभग 46,000 रुपए) में हो रही।

ईबे पर वेंडरों ने आईफोन-6 प्लस की अग्रिम बुकिंग भी शुरू कर दी है जिसके लिए शुरुआती मूल्य लगभग 77000 रुपए है। दोनों आईफोन-6 व आईफोन-6 प्लस में 8 एमपी का कैमरा है। ये फोन 2जी, 3जी व 4 जी नेटवर्क पर चल सकते हैं। (भाषा)