सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Huawei Mate 20
Written By
Last Updated : बुधवार, 17 अक्टूबर 2018 (11:07 IST)

Huawei Mate 20 लांच, ये हैं धमाकेदार फीचर्स...

Huawei Mate 20 लांच, ये हैं धमाकेदार फीचर्स... - Huawei Mate 20
Huawei ने मेट सीरीज के नए स्मार्टफोन Huawei Mate 20 को लंदन के इंवेंट में लांच कर दिया है । यह स्मार्ट फोन ग्रीन, मिडनाइट ब्लू, पिंक गोल्ड, ट्वाइलाइट और ब्लैक रंग में उपलब्ध होंगे। जानिए फोन के फीचर्स-  
 
Huawei Mate 20 के फीचर्स : Huawei Mate 20 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.0 पर चलेगा। इसमें 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2244 पिक्सल) आरजीबीडब्ल्यू डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है। फोन में हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है। यह ड्‍यूल एआई प्रोसेसर से लैस है। फोन की बैटरी 4000 एमएएच की है। यह 40 वॉट हुवावे सुपरचार्ज टेक्नोलॉजी के साथ आएगा।
 
कैसा है कैमरा : Huawei Mate 20 में लाइका ट्रिपल रियर कैमरा है। इसमें एफ/2.2 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर है। इसके साथ 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर है, एफ/1.8 अपर्चर के साथ। 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लैंस भी है।

यह एफ/2.4 अपर्चर वाला सेंसर है। तीनों ही कैमरे एलईडी फ्लैश और सुपर एचडीआर सपोर्ट के साथ आते हैं। कनेक्टिविटी के लिए Mate 20 में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।
ये भी पढ़ें
अयप्पा मंदिर : सबरीमाला में उग्र भीड़ ने महिलाओं और मीडिया को बनाया निशाना