हाईटैक मोबाइल : सैमसंग 'वेव'
सैमसंग वेव सैमसंग के बाडा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित पहला स्मार्टफोन है। वेव के लॉन्च के साथ ही सैमसंग ने सैमसंग एप्लिकेशंस के साथ बाडा प्लेटफॉर्म पर पूरा ईको सिस्टम बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। सैमसंग एप्लिकेशंस 80 देशों में उपलब्ध हैं। सैमसंग का वेव विश्व के पहले सुपर एमोलेड डिस्प्ले द्वारा एक अनूठा मोबाइल अनुभव प्रदान करता है।
इसका डिस्प्ले अन्य की अपेक्षा ज्यादा ब्राइट और कम रिफ्लेक्टिव है जो आपको आँखों को आकर्षित करने वाले रंगों का अनुभव देता है। 3.3 के बड़े डिस्प्ले और बेस्ट आउटडोर रीडेबिलिटी वाले इस मोबाइल का व्यूइंग एंगल भी बड़ा है। इसकी बैटरी भी औरों के मुकाबले ज्यादा समय तक चलती है। लेड फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सेल वाले कैमरे में एएफ फेस/ब्लिंक डिटेक्शन, विंटेज शॉट, ब्यूटी शॉट, स्माइल शॉट, पैनोरमा शॉट, जियो टेगिंग, इमेज एडिटर है। साथ ही वीडियो लेते समय पिक्चर ब्लर नहीं होती है।