मंगलवार, 17 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. मोबाइल मेनिया
  6. सैमसंग Galaxy S5 भारत में लॉन्च
Written By WD

सैमसंग Galaxy S5 भारत में लॉन्च

Samsung Galaxy  S5 | सैमसंग Galaxy S5 भारत में लॉन्च
सैमसंग ने गुरुवार को भारत में भी अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस-5 लांच कर दिया है। इस फोन की कीमत 51 हजार से 53 हजार के बीच होगी। इस फोन की ऑनलाइन बुकिंग 29 मार्च से होगी। सैमसंग स्टोर में यह फोन 11 अप्रैल से मिलेगा।

PR

सैमसंग गैलेक्सी S5 वॉटर रेसिस्टेंट फोन है। फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसका ऑटो फोकस भी काफी तेज है। फोटो लेते समय इसमें फोरग्राउंड और बैकग्राउंड को ब्लर भी किया जा सकता है। इसके हार्ट-रेट सेंसर का प्रयोग फिटनेस एक्टिविटी के दौरान किया जा सकता है।

एफएचडी की सुपर एमोल्ड 1920 x 1080 पिक्सल की स्क्रीन। 2.5 गीगाहर्ट्‍स क्वाड कोर एप्लीकेशन प्रोसेसर और एंड्राइंड 4.4.2 किटकेट ऑपरेटिंग सिस्टम। फ्रंट कैमरे की अगर बात की जाए तो वह 2 मेगापिक्सल का है। आईपी 67 डस्ट और वॉटर रिस्टेंस। इस फोन में अस्ट्रा पॉवर सेविंग मोड है। 2 जीबी रैम के सात 16 जीबी मेमोरी जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 2800 एमएएच की बैटरी। 390 घंटे स्टैंड बाय टाइम। 21 घंटे का टॉक टाइम।