मंगलवार, 17 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. मोबाइल मेनिया
Written By WD

सैमसंग ने लांच की गैलेक्सी घड़ी, 4जी गैलेक्सी नोट 3

सैमसंग ने लांच की गैलेक्सी घड़ी, 4जी गैलेक्सी नोट 3 -
PR

कोरिया की सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने गैलेक्सी गीयर जिसे घड़ी की तरह पहना जा सकता है और 4जी गैलेक्सी नोट3 को लांच किया है। इन्हें भारत में 25 सितंबर को पेश किया जा सकता है।

जानिए क्या खास है सैमसंग की इस स्मार्ट वॉच में

सैमसंग ने गैलेक्सी गीयर के साथ पहने जा सकने वाले कंप्यूटिंग मशीन के क्षेत्र में प्रवेश किया है जिससे उपयोगकर्ता तुरंत संदेश, ई-मेल आदि चेक कर सकेंगे जबकि गैलेक्सी नोट 3, नोट श्रृंखला का नया फोन है जो 4जी संचार प्रणाली को सपोर्ट करता है।

अगले पन्ने पर क्या है खास.. सैमसंग गैलेक्सी नोट 3 में...


कंपनी ने अपनी स्मार्ट घड़ी की कीमत 299 डॉलर (करीब 19,700 रुपए) रखी है जबकि नोट 3 की कीमत का पता नहीं चला है। इससे पहले पेश गैलेक्सी नोट 2 भारत में करीब 27,000 रुपए में उपलब्ध था। गैलेक्सी नोट 3 में 5.70 इंच का डिस्प्ले है 1080x1920 पिक्सल का रिज्योल्यूशन है। 1.9 गीगाहर्ट्‍ज का प्रोसेसर लगा हुआ है।

PR

इसमें 32 जीबी की स्टोरेज क्षमता है और 13 मेगापिक्सल कैमरा लगा है। 3 जीबी रैम और एंड्राइड 4.3 ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसमें 2 मेगा पिक्सल का कैमरा लगा है। सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स के विपणन प्रबंधक डेविड पार्क ने यहां कहा कि हम 25 जनवरी को नोट 3 और गीयर 149 देशों में पेश करेंगे। अमेरिका और जापान में हम इन्हें अक्टूबर में पेश करेंगे।