सैमसंग गैलेक्सी एस
मोबाइल फोन की दुनिया में सैमसंग गैलेक्सी एस धूम मचाने आ गया है। हालाँकि कई देशों जैसे फ्रांस, अमेरिका, कोरिया, जापान आदि में यह पहले ही लॉन्च कर दिया गया है। विश्व में अब तक इसके 50 लाख हैंडसेट बेचे जा चुके हैं और अकेले दक्षिण कोरिया में 3 लाख से अधिक हैंडसेट बिके हैं।
पहली बार लॉन्च किए गए गैलेक्सी एस के मॉडल एंड्रॉइड 2.1 के साथ लॉन्च किए गए थे लेकिन अब इसे एंड्रॉइड 2.2 फ्रोयो के साथ भी लॉन्च करने की भी तैयारी है। अपुष्ट खबरों के अनुसार एक लीक हुए ईमेल पर विश्वास किया जाए तो इसे एंड्रॉइड 2.2 फ्रोयो प्लेटफॉर्म के साथ लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली गई है।सैमसंग गैलेक्सी एस अलग-अलग देशों में अपने विभिन्न संस्करणों के भिन्न नामों के साथ उपलब्ध है जैसे सैमसंग एपिक 4जी, सैमसंग वायब्रेंट और सैमसंग कैप्टिवेट।