शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. मोबाइल मेनिया
Written By भाषा

भारत पहुँचा एप्पल का नया आईपैड

भारत पहुँचा एप्पल का नया आईपैड -
नई दिल्ली, भारत में अब एप्पल का आईपैड खरीदने के इच्छुक लोगों को ग्रे मार्केट या विदेश पर निर्भर नहीं रहना होगा। करीब एक साल पहले एप्पल ने अपना बहुचर्चित उत्पाद आईपैड उतारा था जो आज से आधिकारिक रूप से भारतीय बाजार में उपलब्ध हो गया।

एप्पल की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार, भारत में आईपैड 27,900 (वाई-फाई, 16 जीबी) से 44,900 रुपये (वाई-फाई प्लस 3जी, 64 जीबी) के मूल्य पर उपलब्ध होगा।

कुल मिलाकर एप्पल के स्टोर में आईपैड के छह संस्करण - 16 जीबी, 32 जीबी, 64 जीबी और वाई-फाई प्लस 3जी संस्करण में उपलब्ध होंगे।

गार्टनर के प्रमुख विश्लेषक विशाल त्रिपाठी ने कहा, ‘भारत में पाँच से अधिक टैबलेट पेश हो चुके हैं और आगामी वर्षो में और पेश किए जाने है, पर भारतीय टैबलेट बाजार में सबसे अधिक इंतजार एप्पल का था।’

उन्होंने कहा कि एप्पल अब इस बाजार में नए ग्राहक बना सकेगी, जो वह अभी तक अपने प्रतिद्वंद्वियों से गँवा रही थी। क्या एप्पल आईपैड का ऊँचा दाम चिंता की बात है, इस पर त्रिपाठी ने कहा, ‘इसी तरह के अन्य उत्पादों के मूल्य चुनौती पैदा कर सकते हैं। पर हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि एप्पल ने कभी आम लोगों को लक्ष्य नहीं किया है। इसलिए कंपनी को चिंता करने की जरूरत नहीं है।’

सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने आईपैड के लिए 3जी प्लान की घोषणा की है। यह प्लान 999 रुपए (मासिक असीमित इस्तेमाल) का है। इसके अलावा कंपनी ने 599 रुपए और 99 रुपए के प्लान की भी घोषणा की है। अन्य दूरसंचार कंपनियों द्वारा आईपैड के लिए कुछ अलग दरों की घोषणा किए जाने की संभावना है।