मंगलवार, 17 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. मोबाइल मेनिया
Written By WD

जीओनी ने लांच किया अपना सस्ता स्मार्ट फोन CTRL V5

जीओनी ने लांच किया अपना सस्ता स्मार्ट फोन CTRL V5 -
सेलफोन कंपनी 'जीओनी' ने केवल 12 महीनों में ही भारतीय बाजार में अपनी अच्‍छी खासी पकड़ बना ली है। यह कंपनी आज बड़े-बड़े ब्रांड्स को खासी टक्‍कर दे रही है।

PR

जीओनी ने हाल ही में मध्‍यम रेंज के स्‍मार्टफोन CTRL V5 को अपनी साइट पर लॉन्‍च किया है। फिलहाल जीओनी के स्‍टोर पर यह स्‍मार्टफोन केवल ब्‍लैक कलर में उपलब्‍ध हो रहा है।

अगले पन्ने पर, क्या है फोन की कीमत...


PR

इस स्‍मार्टफोन की कीमत 12,999 रूपए है। यह पिछले वर्ष जून में लॉन्‍च जीओनी CTRL V4 का अपग्रेड मॉडल है। जीओनी CTRL V5 ड्युअल सिम और ड्युअल स्‍टेंडबाय सपोर्ट के साथ पेश किया जा रहा है। इसका डिस्‍प्‍ले 4.7-इंच (540×960 पिक्‍सल) qHD IPS है। साथ ही इसमें एंड्रॉयड जैलीबीन 4.2 सपोर्ट करता है।

अगले पन्ने पर, कैसा है फोन का कैमरा...


PR

मेमोरी के मामले में इसमें 1 जीबी रेम व 8 जीबी इनबिल्‍ट मेमोरी की सुविधा है। हालांकि कॉर्ड की सहायता से इस मेमोरी को 32 जीबी तक एक्‍सटैंड किया जा सकता है। इस स्‍मार्टफोन में 8 एमपी कैमरा और एलईडी लाइट्स हैं। CTRL V5 का आकार 134.5×67.7×8.07एमएम है और इसका वजन 103.5 ग्राम है।