मंगलवार, 17 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. मोबाइल मेनिया
Written By WD

खुशखबर, अब बॉडी से चार्ज होगा मोबाइल

खुशखबर, अब बॉडी से चार्ज होगा मोबाइल -
जबसे मोबाइल में एप्लीकेशन और फीचर्स बढ़े हैं, तबसे उसकी बैटरी को भी बार-बार चार्ज करने की आवश्यकता पड़ने लगी है। किसी भी बड़ी कंपनी के स्मार्ट फोन बैटरी मुश्किल से 5-6 घंटे चलती है, लेकिन अब स्मार्ट फोन यूजर्स के लिए खुशखबरी है।

FILE

उन्हें बैटरी को चार्ज करने के लिए बार-बार परेशान नहीं होना पड़ेगा, न ही उन्हें इलेक्ट्रिक प्लग ढूंढना पड़ेगा। वैज्ञानिकों ने स्मार्ट फोन चार्जिंग के लिए एक ऐसी तकनीक विकसित कर ली है, जिससे आपके शरीर से ही आपके मोबाइल की बैटरी चार्ज हो जाएगी।

अगले पन्ने पर, कैसे होगी मोबाइल की बैटरी चार्ज...


कोरिया एडवांस्ड इंस्टीट्‍यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के प्रोफसर बायंग जिन चाओ और उनकी टीम थर्मो इलेक्ट्रिक (टीई) जनरेटर तैयर कर रही है। यह छोटा और ‍फेक्सिबल जनरेट ग्लास और फे‍बरिक से बनाया जा रहा है और जो हार्ट मॉनीटर्स से ऊर्जा जो स्मार्ट ग्लासेस और दूसरे गैजेट्‍स के लिए उपयोगी होगी।

अगले पन्ने पर, कैसे करेगी तकनीक काम...


चाओ का कहना है कि मोबाइल फोन इलेक्‍ट्रिक सेंसरों की तुलना में काफी अधिक बिजली की खपत करते हैं। फिलहाल हम ऐसा नमूना बनाने की कोशिश कर रहे हैं जो मेडिकल सेंसरों के लिए बिजली बनाने का कार्य करेगा।

इसके बाद हम स्‍मार्टफोन के लिए ऐसे ही जनरेटर बनाने की कोशिश करेंगे। अभी तक इस तरह के टीई जनरेटर की केवल दो तरह की इकाईयां ही विकसित की गई हैं, जिनमें कार्बनिक या अकार्बनिक पदार्थों का उपयोग किया गया है।

आगे चाओ ने बताया हमने कार्बनिक और अकार्बनिक तकनीकों के बेहतर संयोग से अधिक आउटपुट देने वाली तकनीक विकसित की है। यह जनरेटर डिजाइन करने के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन ला सकती है। अगर हम ऐसा सफलता से कर पाते हैं, तो हम जनरेटर के वज़न को और भी कम करने में सफल होगे, जो एक बड़ा मुद्दा है। (एजेंसियां)