मंगलवार, 17 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
Written By सीमान्त सुवीर

अब आया ज़िप वाला ईयरफोन

अब आया ज़िप वाला ईयरफोन -

स्मार्टफोन के बढ़ते प्रयोग ने जिंदगी को बेहद आसान बना दिया है, लेकिन इससे जुड़ी एक्सेसरीज को संभालना आज भी झंझट की वजह बनी हुआ है। अधिकतर यूजर्स की आदत अपने ईयरफोंस को जेब में रखने की होती है और जब भी वे उन्हें जेब से निकालते हैं तो पहले दस मिनट उसे सुलझाने में लगा देते हैं।

PR


स्मार्टफोन यूजर्स की इसी समस्या को सुलझाते हुए, ईयरफोन निर्माता कंपनी एसटीके ने ईयरफोंस की नई डिजाइन पेश की है, जिनका उपयोग बेहद आसान है। इन ईयरफोंस को आकर्षक और आसान ज़िप डिजाइन में बनाया गया है। केवल एक स्वीप के माध्यम से यूजर इस ज़िप को ऊपर या नीचे कर सकता है। यह ज़िप डिजाइन ईयरफोंस को आपस में उलझने नहीं देती और बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल की स्वतंत्रता देती है।

अगले पन्ने पर, क्या है ईयरफोंस की कीमत और फीचर्स...


PR

एसटीके ईयरफोंस अपनी आकर्षक डिजाइन के साथ ही बेहतरीन साउंड क्वालिटी भी देंगे। कंपनी का दावा है कि इन ईयरफोंस से यूजर्स जैज़, हिप-हॉप, बॉलीवुड या रॉक एन रोल किसी भी शैली के म्यूजिक का शानदार साउंड क्वालिटी में मजा ले सकते हैं। इसमें विशेष रूप से नई तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी वजह से यूजर के तेज आवाज में गाने सुनने पर भी इसकी आवाज बाहर नहीं जाएगी। इसकी कीमत 999 रुपए रखी गई है।

कंपनी को उम्मीद है कि किफायती दाम में बेहद आकर्षक और प्रायोगिक डिजाइन वाले एसटीके ईयरफोंस को यूजर्स जरूर पसंद करेंगे। इन ईयरफोंस को स्मार्टफोंस के अलावा एमपीथ्री प्लेयर्स, टैबलेट्स और अन्य ऑडियो डिवाइस के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। एसटीके ईयरफोंस काले, सफेद और लाल रंगों में उपलब्ध हैं।