शादी में पार्लर जाना न भूलें
पार्लर की बुकिंग हो गई है शुरू
दीपावली के बाद ही देवउठनी ग्यारस से शादी-ब्याह का सीजन शुरू हो जाता है। नवबंर से फरवरी तक के इन शुभ मुहूर्तों में सबसे ज्यादा विवाह होते हैं। विवाह में सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र दूल्हा-दुल्हन होते हैं। इनकी सुंदरता ही विवाह समारोह की शोभा बनती है। विवाह के समय सबसे नितांत काम दूल्हा-दुल्हन के मेकअप का होता है। इसमें किसी भी प्रकार की रिस्क लेना आपको महँगा पड़ सकता है। इस कार्य के लिए इन दिनों ताबड़तोड़ अच्छे पार्लर की खोजबीन की जाती है, लेकिन ऐनवक्त पर जब दूल्हा-दुल्हन पार्लर जाते हैं, तब बुकिंग के अभाव में कई बार उन्हें अपने पसंदीदा पार्लर से निराश होकर लौटना पड़ता है। * पहले से बुकिंग जरूरी :- हम चाहें कि दो दिनों में मेकअप कराने से आपका रंग बदल जाएगा और आप खूबसूरत बन जाएँगे। तो यह आपकी गलतफहमी है। आजकल पार्लरों में दूल्हा-दुल्हन के लिए डेढ़ महीने, तीन महीने, पाँच महीने आदि के विशेष पैकेजेस होते हैं, जिसमें आपका बॉडी स्पा, फेशियल, हेयर कट, मैनीक्योर पैडीक्योर आदि किया जाता है। बड़े-बड़े पार्लर्स पर कई महीनों पहले से ही ब्राइडल व ग्रूम्स के मेकअप की बुकिंग शुरू हो जाती है। शादियों के सीजन में समय व पैसा दोनों बचाने के लिए प्री बुकिंग सबसे अच्छा विकल्प है। |
ब्राइड व ग्रूम के मेकअप के लिए पैकेज एक बेहतर विकल्प है क्योंकि इनमें आपकी पूरी बॉडी व स्कीन टोन पर ध्यान देकर आपको एक स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जाता है। इसमें बॉडी मसाज, स्पेशल फेशियल, थैरेपी व ट्रीटमेंट का परफेक्ट पैकेज शामिल होता है। |
|
|
* कौन-कौन से हैं पैकेजेस :- लैक्मे, बेबीलिस, हबीब्स आदि पार्लर इस बार ब्राइड व ग्रूम के मेकअप के लिए कुछ नए पैकेजेस लेकर आए हैं, जिनकी बुकिंग्स अभी कराकर आप इनके पैकेजेस का लाभ उठा सकते हैं। '
हबीब्स हैयर एंड ब्यूटी सेलून' इस बार प्री ग्रूम्स के लिए 5000 से 15000 रुपए तथा ब्राइड के लिए 4000 से 12000 रुपए तक का विशेष पैकेज लेकर आए हैं, जिसमें आपको 'लांग स्टे मेकअप' तथा ग्रूम्स को फेशियल के साथ हेयर कट, हेयर स्पा, स्किन टायटनिंग और लायटनिंग फेशियल की सुविधा भी दी जाएगी। '
लैक्मे' पार्लर इंदौर इस बार हम ब्राइड के लिए 65 प्रकार से फेशियल्स का पैकेज लेकर आया है। इनमें 550 रुपए के बेसिक फेशियल से लेकर 2500 रुपए तक का थैरेपी बेस्ट 'निरवाना फेशियल' भी शामिल है। 3 से 6 महीने के इस पैकेज के लिए आपको 3000 से 50000 रुपए तक खर्च करना पड़ेंगे।
* जैसा समारोह वैसा मेकअप :- आजकल शादियों में समारोह के हिसाब से पार्लर्स में विशेष मेकअप किया जाता है। मेहँदी की रस्म, महिला संगीत, इंगेजमेंट, वेडिंग आदि समारोहों के लिए अलग-अलग प्रकार से लाइट व डार्क मेकअप किया जाता है। * ये हैं परफेक्ट पैकेज :- ब्राइड व ग्रूम के मेकअप के लिए पैकेज एक बेहतर विकल्प है क्योंकि इनमें आपकी पूरी बॉडी व स्कीन टोन पर ध्यान देकर आपको एक स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जाता है। इसमें बॉडी मसाज, स्पेशल फेशियल, थैरेपी व ट्रीटमेंट का परफेक्ट पैकेज शामिल होता है।लगभग डेढ़ से छ: महीनों तक चलने वाले इन ट्रीटमेंट का उद्देश्य आपके शरीर की सुंदरता को पूरी तरह से निखारना होता है। हालाँकि ये ट्रीटमेंट महँगे जरूर होते हैं परंतु बेहद फायदेमंद होते हैं।