जैक्सन अमेरिकी संस्कृति के अभिन्न अंग
रूस की यात्रा पर जाने से पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा था कि माइकल जैक्सन उनकी पीढ़ी के सबसे महानतम मनोरंजनकर्ता थे।उन्होंने कहा कि यदि मैं यह कहूँ कि वे अब तक के सबसे बढ़िया मनोरंजनकर्ता थे तो यह भी कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।ओबामा ने कहा कि जैक्सन का जादू इस कदर सिर चढ़कर बोलता था कि वे अमेरिकी संस्कृति के एक अभिन्न अंग बन गए हैं।गौरतलब है कि पॉप संगीत के सम्राट माइकल जैक्सन को अंतिम विदाई देने के लिए मंगलवार को मेमोरियल हॉल में म्यूजिक वर्ल्ड के अनेक दिग्गज और उनके हजारों प्रशंसक उपस्थित हुए। उनकी मृत्यु 25 जून को लॉस एंजिल्स स्थित अपने मकान में दिल का दौरा पड़ने से हुई थी।