• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2019
  3. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019
  4. Maharashtra NCP Political Drama Supreme Court
Written By
Last Updated : मंगलवार, 26 नवंबर 2019 (08:12 IST)

Maharashtra : महाराष्ट्र के सियासी ड्रामे पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

Maharashtra : महाराष्ट्र के सियासी ड्रामे पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला - Maharashtra NCP Political Drama Supreme Court
नई दिल्ली। महाराष्ट्र (Maharashtra) में सियासी ड्रामे पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) मंगलवार सुबह 10.30 बजे फैसला सुनाएगा। देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी के फैसले के खिलाफ शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की याचिका पर यह सुनवाई होगी। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। सोमवार को महाराष्ट्र मामले में देश की सबसे बड़ी अदालत में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने पक्षों की दलीलें सुनी थी और दस्तावेज देखे थे।
 
तीनों दलों ने मीडया के सामने करवाई परेड : इससे पहले सोमवार शाम शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस एवं अन्य मिलाकर 162 विधायक मुंबई की होटल हयात में इकट्‍ठे हुए। सभी ने वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में साथ रहने की शपथ ली। इतना ही नहीं, मीडिया के सामने होटल में विधायकों की परेड भी हुई। 
 
कैमरे में कैद नहीं हो सकती है हमारी संख्या : उद्धव ठाकरे ने परोक्ष रूप से भाजपा को ललकारते हुए कहा था कि अब हम बताएंगे कि शिवसेना क्या चीज है। उन्होंने कहा कि दोस्त बढ़ गए हैं। हमारी संख्या इतनी है कि एक बार में कैमरे में कैद नहीं हो सकती। हमें सत्ता का लालच नहीं है। भाजपा 25 साल में भी शिवसेना को नहीं समझ पाई।
अजित पवार के खिलाफ होगी कार्रवाई : राकांपा नेता शरद पवार ने कहा कि भाजपा ने गलत तरीके से महाराष्ट्र में सरकार बनाई है। पवार ने कहा कि किसी भी तरह के भ्रम में नहीं आएं। अजित पवार का निर्णय पार्टी का निर्णय नहीं है। 
 
विधायकों को भ्रम में डालने की कोशिश की जा रही है मगर विधायक किसी भी बहकावे में नहीं आएं। पवार ने कहा कि गोवा और मणिपुर नहीं है महाराष्ट्र। स्पष्ट शब्दों में राकांपा नेता ने कहा था कि अजित पवार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें
90 प्रतिशत भारतीय Aadhaar को मानते हैं सुरक्षित