• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Sapaks party against Supreme court verdict on SC/ST Amendment Act
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : बुधवार, 12 फ़रवरी 2020 (14:01 IST)

एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में सपाक्स करेगी आंदोलन, भारत बंद की भी चेतावनी

एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में सपाक्स करेगी आंदोलन, भारत बंद की भी धमकी - Sapaks party against Supreme court verdict on SC/ST Amendment Act
सुप्रीम कोर्ट के एट्रोसिटी एक्ट के संबंध में दिए गए निर्णय पर अब विरोध के सुर तेज हो गए है। सपाक्स सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के विरोध में 13 फरवरी को जिलों धरना देकर ज्ञापन सौंपेगी। सपाक्स पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. हीरालाल त्रिवेदी ने कहा कि  किसी भी सभ्य समाज में और प्रजातंत्र में इस प्रकार का अन्याय पूर्ण और अविवेकपूर्ण प्रावधान नहीं है जिसमें बिना जांच के व्यक्ति को अपराधी मान लिया जाए और उसे जेल में ठूंस दिया जाए। उन्होंने कहा कि एट्रोसिटी एक्ट में अब तक 85% प्रकरण झूठे पाए गए हैं। 
 
एट्रोसिटी एक्ट के संबंध में सुप्रीम कोर्ट में जो याचिकाएं लगी थी उनमें  2016 एवं 2018 के संशोधन चैलेंज किए गए थे ना कि एट्रोसिटी एक्ट को चैलेंज किया गया था | सपाक्स सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से सहमत नही है फैसले के खिलाफ रिव्यू पिटिशन दायर करेंगे। 
 
वहीं सपाक्स इस पूरे मुद्दे को लेकर जनता के बीच भी जाएंगे, उन्हें कानूनी स्थिति और इनके दुष्प्रभावों के बारे में बताएं जाएगा|  पार्टी 13 फरवरी को पूरे देश में जिलों में धरना देकर   ज्ञापन सौंपेगी, वहीं पार्टी इस पूरे मुद्दे पर आंदोलन की भी तैयारी में है। सपाक्स ने चेतावनी दी है कि  यदि केंद्र या राज्य सरकारों ने कोई ऐसा प्रयास किया जिससे इस देश के सभ्य नागरिकों के हित प्रभावित हुए तब भारत बंद का भी आह्वान करेंगे |
 
ये भी पढ़ें
सैमसंग ने पेश किया 5जी स्मार्टफोन, artificial intelligence वाले कैमरे से लैस गैलेक्सी S20