सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Road accident in Betul
Written By
Last Modified: बैतूल , गुरुवार, 14 दिसंबर 2017 (11:47 IST)

बैतूल में भीषण हादसा, 7 की मौत

बैतूल में भीषण हादसा, 7 की मौत - Road accident in Betul
बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के बोरदेही थाना क्षेत्र के ब्राह्मणवाड़ा गांव के समीप एक डंपर ग्रामीणों को टक्कर मारने के बाद पलट गया जिससे 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई और 2 अन्य घायल हो गए हैं।
 
पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार देर रात्रि बोरदेही-मुलताई सड़क मार्ग पर 2 मोटरसाइकलें भिड़ गईं और इसमें सवार लोग घायल हो गए। इनकी मदद के लिए समीप के ग्रामीण एकत्रित हो गए थे। इसी बीच एक तेज रफ्तार डंपर सड़क पर घायलों की मदद कर रहे ग्रामीणों को टक्कर मारने के बाद पलट गया। इससे 7 ग्रामीणों की घटनास्थल पर मौत हो गई और 2 अन्य घायल हो गए। मृतकों में 3 खेड़ली बाजार और 3 महाराष्ट्र के नागपुर के बताए जा रहे हैं।
 
मृतकों की पहचान सोहेल, आदित्य और मोहन निवासी नागपुर तथा विनायक पारखे खेड़ली बाजार, गोविंद गिरि गोस्वमी, शुभम बिहारे और ब्राह्मणवाड़ा के शिवराम पवार के रूप में  हुई है, जबकि दीपक साहू और विपुल को गंभीर हालत में नागपुर भेजा गया है।
 
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे गए। पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मुलताई के सरकारी अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। (वार्ता)