• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Operation Black money, Raid on BJP leader
Written By
Last Updated : मंगलवार, 20 दिसंबर 2016 (20:30 IST)

ऑपरेशन कालाधन, भाजपा के बड़े नेता के यहां छापा

ऑपरेशन कालाधन, भाजपा के बड़े नेता के यहां छापा - Operation Black money, Raid on BJP leader
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरागढ़ इलाके में मंगलवार को आयकर विभाग ने छापेमारी की है। आयकर विभाग ने यह छापा भाजपा के एक बड़े नेता सुशील वासवानी के आवास और व्यावसायिक ठिकानों पर मारा है, जो कि सहकारिता बैंक का चेयरमैन भी है। 
 
वासवानी पर आरोप है कि 8 नवंबर को नोटबंदी के बाद उन्होंने कोऑपरेटिव बैंक के अपने खाते में आय से अधिक रुपए जमा किए थे। आशंका है कि ऐसा उन्होंने बड़े पैमाने पर कालेधन को सफेद करने के लिए किया। छापे की कार्रवाई महानगर सहकारिता बैंक के चेयरमैन सुशील के आवास के अलावा होटल पर भी की जा रही है। 
 
हालांकि, आयकर विभाग ने आधिकारिक तौर पर छापे की कार्रवाई का ब्योरा नहीं दिया है, लेकिन माना जा रहा है कि देर शाम तक कालेधन को सफेद करने के एक बड़े रैकेट का खुलासा हो सकता है। वासवानी उपनगरीय इलाके बैरागढ़ में भाजपा के बड़े नेता हैं। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक वासवानी के पास बैरागढ़ स्थित नेहरू पार्क के पास दो मंजिला मकान, नर्सरी क्षेत्र में मकान, निरंकारी रोड मकान, हलालपुरा क्षेत्र में सुदर्शन पैलेस होटल, हलालपुरा बस स्टैंड के पीछे कंटेनर बनाने की फैक्टरी, एमपी नगर में सुदर्शन होटल, मिसरोद रोड पर कार शोरूम, हमीदिया रोड पर भी संपत्ति होने के दस्तावेज मिले हैं। बताया जाता है कि इस संपत्ति की कीमत करोड़ों में है।
 
कौन हैं सुशील वासवानी : प्राप्त जानकारी के अनुसार वासवानी परिवार की 3 पीढ़ियां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ी हैं। किसी समय परिवहन विभाग में बस कंडेक्टर रहे वासवानी राज्य आवास संघ के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। मीसाबंदी के दौरान वासवानी को जेल भी जाना पड़ा। वासवानी की बहू दीपा वार्ड 5 की पार्षद व जोन क्रमांक एक की अध्यक्ष हैं। (फोटो : सोशल मीडिया)