मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Madhya Pradesh : Central school will open in Indore IIT
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: मंगलवार, 8 सितम्बर 2020 (14:47 IST)

इंदौर को मोदी सरकार की बड़ी सौगात,IIT कैंपस में खुलेगा सेंट्रल स्कूल

इंदौर को मोदी सरकार की बड़ी सौगात,IIT कैंपस में खुलेगा सेंट्रल स्कूल - Madhya Pradesh : Central school will open in Indore IIT
भोपाल। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर को शिक्षा के क्षेत्र मोदी सरकार की बड़ी सौगात मिली है। इंदौर आईआईटी कैंपस में सेंट्रल स्कूल खोले जाने का एलान केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने किया है। केंद्रीय विद्यालयों की श्रृंखला में यह 1242 वां स्कूल होगा। इंदौर में अब तक दो केंद्रीय विद्यालय है।
 
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि "मुझे यह साझा करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि केंद्रीय विद्यालय संगठन की विशाल संख्या में एक नया नाम जोड़ने जा रहा है। आज केंद्रीय विद्यालय आईआईटी इंदौर खोलने के आदेश हो रहे हैं, मेरा विश्वास है कि आईआईटी इंदौर परिसर में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना उच्च शिक्षा एवं विद्यालयी शिक्षा का एक अनोखा संयोग होगा। लाभान्वित होने वाले समस्त विद्यार्थियों एवं अभिभवकों को हार्दिक शुभकामनाएं"।
 
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, बढ़ती बेरोजगारी के बीच भारत में 15 साल में सबसे कम भर्तियां