• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Madhya pradesh BJP mission 29
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Modified: भोपाल , गुरुवार, 17 जनवरी 2019 (08:15 IST)

मिशन 29 के लिए भाजपा ने कमर कसी, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव को मिली यह जिम्मेदारी

मिशन 29 के लिए भाजपा ने कमर कसी, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव को मिली यह जिम्मेदारी - Madhya pradesh BJP mission 29
भोपाल। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से पिछड़ने के बाद अब बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए पार्टी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने सभी 29 लोकसभा क्षेत्रों के लिए प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। पार्टी ने नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव को जबलपुर और पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल को सीधी लोकसभा सीट का प्रभारी बनाया है।
 
इसके साथ ही पार्टी ने मुरैना लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी जयसिंह कुशवाहा, भिण्ड प्रभारी वेदप्रकाश शर्मा, सह प्रभारी हरीश मेवाफरोश, ग्वालियर प्रभारी विजय दुबे, गुना प्रभारी महेन्द्र यादव, सागर प्रभारी राजेन्द्र गुरू, टीकमगढ़ प्रभारी सुधीर अग्रवाल, सह प्रभारी धरमू राय, दमोह प्रभारी उमेश शुक्ला, खजुराहो प्रभारी नंदकिशोर नापित, सतना प्रभारी रामसिंह पटेल, रीवा प्रभारी बृजबिहारी शर्मा, सीधी प्रभारी  राजेन्द्र शुक्ल, शहडोल प्रभारी गिरीश द्विवेदी को बनाया है।
 
इसके साथ ही जबलपुर प्रभारी गोपाल भार्गव, मंडला प्रभारी गौरीशंकर बिसेन, सह प्रभारी शशांक श्रीवास्तव, बालाघाट प्रभारी कन्हाईराम रघुवंशी, सह प्रभारी सुरेश देशपाण्डे, छिंदवाडा प्रभारी कैलाश सोनी, सह प्रभारी भगतसिंह नेताम, होशंगाबाद प्रभारी अलकेश आर्य, विदिशा प्रभारी सुरेश आर्य, भोपाल प्रभारी जसवंत सिंह हाड़ा, राजगढ़ प्रभारी भक्तपाल सिंह, देवास प्रभारी पंकज जोशी, उज्जैन प्रभारी बहादुर मुकाती और मंदसौर प्रभारी अनिल जैन कालूहेड़ा को बनाया गया है।
 
रतलाम-झाबुआ प्रभारी किशोर खण्डेलवाल, सह प्रभारी महेन्द्र सिंह चाचू बना, धार प्रभारी बाबूसिंह रघुवंशी, सह प्रभारी कलसिंह भाबर, इंदौर प्रभारी अरविन्द कवठेकर, खरगौन प्रभारी नागरसिंह चौहान, सह प्रभारी पुरुषोत्तम शर्मा, खण्डवा प्रभारी अंबाराम कराड़ा तथा बैतूल लोकसभा क्षेत्र के लिए संतोष पारीख को प्रभारी नियुक्त किया गया।
ये भी पढ़ें
खतरे में स्टार्ट अप इंडिया अभियान, स्टार्टअप समूह ने पीएम मोदी से की यह कर समाप्त करने की मांग