गहने लूटे, भाई को पीटा फिर इज्जत भी लूट ली
दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में कथित तौर पर 5 लोगों ने 23 वर्षीय एक महिला से उसके गहने और नकदी लूट ली तथा उसके बाद उनमें से एक ने उसके साथ बलात्कार किया।
राजपुरा थाना प्रभारी राजीव पुरोहित ने बताया कि घटना सोमवार शाम करीब साढ़े 7 बजे हुई जब महिला अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल से अपने गांव जा रही थी।
उन्होंने शिकायत के हवाले से कहा कि आरोपियों ने जांगुपुरा के पास मोटरसाइकिल को रोका और कथित तौर पर चाकू की नोक पर महिला से उसके गहने, मोबाइल फोन और 3,500 रुपए नकद लूट लिए।
पुरोहित ने बताया कि एक महिला सहित 5 लोगों के समूह ने पीड़िता के भाई को भी बुरी तरह पीटा जिससे वह बेहोश हो गया। थाना प्रभारी के अनुसार इसके बाद समूह के दो पुरुष और महिला पीड़िता को पास के जंगल में ले गए, जहां पुरुषों में से एक ने कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया।
उन्होंने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने कहा कि पीड़िता और उसके भाई का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।