• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. hawker
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 27 अगस्त 2021 (11:33 IST)

इंदौर के चूड़ी वाले के बाद अब देवास में आधार कार्ड नहीं दिखाने पर फेरीवाले से मारपीट

इंदौर के चूड़ी वाले के बाद अब देवास में आधार कार्ड नहीं दिखाने पर फेरीवाले से मारपीट | hawker
बारोली (देवास)। इंदौर में चूड़ी वाले के साथ हुई मारपीट के बाद अब देवास में भी फेरीवाले के साथ दो युवकों के द्वारा मारपीट की गई है। खबरों के मुताबिक अराजक तत्वों ने राह चलते फेरीवाले से आधार कार्ड मांगा जब उसने आधार कार्ड नहीं होने की बात कही, तो युवकों ने उसे मारना शुरू कर दिया।

 
मामला देवास जिले के हाटपीपल्या थाना क्षेत्र के ग्राम बारोली का है। बुधवार को 2 अज्ञात लोगों ने एक फेरी वाले से मारपीट की। इस पर पुलिस ने 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें
कोरोना से ठीक होने के बाद ‘लॉन्ग कोविड’ बनी समस्‍या, क्‍या कहती है यह रिसर्च