• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Dalit woman and her grandson beaten up in GRP police station
Last Updated : गुरुवार, 29 अगस्त 2024 (10:50 IST)

कटनी के GRP थाने में दलित महिला और उसके पोते की पिटाई, TI सस्पेंड

कटनी के GRP थाने में दलित महिला और उसके पोते की पिटाई, TI सस्पेंड - Dalit woman and her grandson beaten up in GRP police station
Dalit woman and grandson beaten up: एमपी के कटनी जीआरपी पुलिस (Katni GRP police) थाने में बर्बरता का एक वीडियो सामने आया है।  यहां पर एक दलित महिला और उसके नाबालिग पोते को थाने में मारपीट करना भारी पड़ गया। वीडियो पर बवाल मच गया। टीआई को हटा दिया है। हालांकि दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो करीब 10 माह पहले का है। 
 
मध्य प्रदेश के कटनी जिले से एक बड़ी खबर है। यहां पर एक महिला और 15 साल से नाबालिग के साथ मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कांग्रेस ने इस मामले पर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।  कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म  'एक्स' पर ये वीडियो साझा करते हुए प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है।
 
इस मामले में कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने  बताया कि उनके संज्ञान में यह मामला आया है जिसकी जांच के लिए वे एएसपी डॉ. संतोष डेहरिया को जांच सौंपेंगे। वायरल वीडियो मामले पर बताया गया कि यह वीडियो पुराना है जिसमे जीआरपी ने एक आरोपी दीपक वंशकार की मां और उसके बेटे को थाने में लाया था। आरोपी से पहले चोरी की रिकवरी भी हुई थी। अब इस वायरल वीडियो की वे जांच कराएंगे।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने साधा निशाना : पूर्व सीएम कमलनाथ ने इस मामले की निंदा करते हुए 'एक्स' पर लिखा है कि मध्यप्रदेश के कटनी में जीआरपी पुलिस द्वारा एक दलित बच्चे और महिला को बेरहमी से पीटने की घटना बताती है कि मध्यप्रदेश में दलितों का जीवन सुरक्षित नहीं है। रक्षक ही उनके भक्षक बनते जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें
Share bazaar News: घरेलू शेयर बाजार शुरुआती गिरावट के बाद संभले, Sensex 103 और निफ्टी 35 अंक फिसला