खरगोन में भाजपा सांसद का भड़काऊ बयान, ईट का जवाब पत्थर से देने के लिए तैयार रहना
भोपाल। मध्यप्रदेश के खरगोन में रामनवमी पर हुई हिंसा के 15 दिन बाद भी हालात पूरी तरह से सामान्य नहीं है। खरगोन में भले ही अब भी रात का कफ्यू जारी हो लेकिन राजनीतिक दल के नेता भड़काऊ बयानबाजी से बाज नहीं आ रहे है। खरगोन-बड़वानी लोकसभा सीट से भाजपा सांसद गजेंद्र पटेल ने अपने एक भाषण में रामनवमी पर खरगोन में जुलूस के दौरान हुई हिंसा का जिक्र करते हुए हिंदू समाज से दंगाइयों के विरुद्ध एकजुट होकर ईट का जवाब पत्थर से देने का आह्वान किया है।
भाजपा सांसद का गजेंद्र पटेल ने यह बयान खरगोन के कसरावद में एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए दिया। बताया जा रहरा है कि कसरावद में सांसद खाटू श्याम के भजन संध्या कार्यक्रम में शामिल हुए थे। सांसद का 2 मिनट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियों में भाजपा सांसद कह रहे है कि रामनवमी के जूलुस पर फूलों की जगह पत्थर फेंके गए। यहां कसरावद के नौजवान बैठे है। हमें मन में संकल्प लेना है कि मां बहनों की आंखों में आंसू छलकते हुए नहीं देखना है। अगर उन्होंने पत्थर बरसाए हैं तो हमें भी ईंट का जवाब पत्थर से देने के लिए तैयार रहना है।
खरगोन में अब भी रात का कर्फ्यू- 10 अप्रैल को खरगोन में हिंसा के बाद वहां पर कर्फ्यू लगा दिया गया था जो अभी भी जारी है। हालांकि अब दिन का कर्फ्यू हटा दिया गया है। खरगोन हिंसा के बाद प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन ने दंगाइयों के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई भी की।