दसवीं के विद्यार्थी दो विषयों में दे सकेंगे पूरक
कक्षा दसवीं के निराशाजनक नतीजों के बाद लगातार आलोचनाओं के चलते मध्यप्रदेश सरकार ने अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को राहत देते हुए एक विषय के स्थान पर दो विषयों की पूरक परीक्षा में बैठने की अनुमति प्रदान की।माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से यहाँ जारी विज्ञप्ति के अनुसार हाईस्कूल परीक्षा 2009 (दसवीं) के अनुत्तीर्ण विद्यार्थी दो विषयों की पूरक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।इस वर्ष एक विषय में लगभग एक लाख 14 हजार 300 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता प्रदान की गई थी। शासन के निर्णय से लगभग एक लाख 18 हजार परीक्षार्थी और लाभान्वित होंगे।इस तरह कुल दो लाख 32 हजार 300 छात्र-छात्राएँ पूरक परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे। पूरक परीक्षा की समय-सारिणी बाद में घोषित की जाएगी।इस बार दसवीं का परीक्षा परिणाम मात्र 35.33 प्रतिशत रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 22 प्रतिशत कम है। इसके पहले वर्ष 2004 में भी दो विषयों की पूरक परीक्षा में शामिल होने की पात्रता छात्र-छात्राओं को दी गई थी, जब परिणाम 40 प्रतिशत से कम था।-नईदुनिया