• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. TDP promises to provide quality liquor at low prices
Last Modified: अमरावती , सोमवार, 8 अप्रैल 2024 (20:09 IST)

Andhra Pradesh Election : तेदेपा ने गुणवत्तापूर्ण सस्ती शराब उपलब्ध कराने का किया वादा, चंद्रबाबू नायडू ने सत्तारूढ़ दल पर लगाया यह आरोप

Andhra Pradesh Election : तेदेपा ने गुणवत्तापूर्ण सस्ती शराब उपलब्ध कराने का किया वादा, चंद्रबाबू नायडू ने सत्तारूढ़ दल पर लगाया यह आरोप - TDP promises to provide quality liquor at low prices
TDP promises to provide quality liquor at low prices : आंध्र प्रदेश में विपक्षी दल तेलुगु देशम पार्टी (TDP) ने सत्ता में आने पर शराब के शौकीन लोगों के लिए कम कीमत पर बेहतर गुणवत्ता वाली शराब उपलब्ध कराने का वादा किया है। तेदेपा प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू ने अपने चुनाव अभियान के दौरान बार-बार सत्तारूढ़ दल पर यह आरोप लगाया है कि राज्य सरकार खराब गुणवत्ता वाली शराब की आपूर्ति कर रही है और बढ़ी हुई कीमतों से भारी मुनाफा कमा रही है।
 
राज्य में शराब की गुणवत्ता ठीक नहीं : दक्षिणी राज्य में 13 मई को लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए एक साथ मतदान होगा। मुख्य विपक्षी दल तेदेपा ने सत्तारूढ़ युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) पर शराब की कीमतें बढ़ाने का आरोप लगाया और कहा कि राज्य में शराब की गुणवत्ता ठीक नहीं है।
तेदेपा प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू ने अपने चुनाव अभियान के दौरान बार-बार सत्तारूढ़ दल पर यह आरोप लगाया है कि राज्य सरकार खराब गुणवत्ता वाली शराब की आपूर्ति कर रही है और बढ़ी हुई कीमतों से भारी मुनाफा कमा रही है। खबरों के अनुसार, राज्य सरकार ने 2022-23 में आबकारी राजस्व शुल्क के माध्यम से लगभग 24,000 करोड़ रुपए कमाए, जबकि 2019-20 में 17000 करोड़ रुपए से अधिक की राशि अर्जित की थी।
Andhra Pradesh
सत्ता में आने पर शराब पर प्रतिबंध लगाने का वादा किया था : वाईएस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआरसीपी 2019 में सत्ता में आई थी। राज्य में सरकारी स्वामित्व वाली दुकानें शराब की बिक्री करती हैं। नायडू ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने 2019 के चुनाव में सत्ता में आने पर शराब पर प्रतिबंध लगाने का वादा किया था, लेकिन अब वह अपने वादे से पीछे हट गए हैं।
उन्होंने कहा, शराब समेत सभी वस्तुओं के दाम बेतहाशा बढ़ गए हैं। जब मैं शराब का जिक्र करता हूं तो हमारे छोटे भाई खुश हो जाते हैं। वे चाहते हैं कि शराब की कीमतें कम की जाएं। यह जगन मोहन रेड्डी हैं, जिन्होंने कीमत 60 रुपए से बढ़ाकर 200 रुपए कर दी और 100 रुपए अपनी जेब में डाल लिए।
 
नायडू कुप्पम से चुनाव लड़ रहे हैं : नायडू ने एक चुनावी सभा के दौरान आरोप लगाया, जगन खराब गुणवत्ता वाली शराब की आपूर्ति करके हमारे लोगों का स्वास्थ्य खराब कर रहे हैं। उन्होंने कुप्पम में आयोजित जनसभा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए वादा किया कि तेदेपा के सत्ता में आने के 40 दिन में न केवल गुणवत्तापूर्ण शराब उपलब्ध कराई जाएगी, बल्कि कीमतें भी कम की जाएंगी। नायडू कुप्पम से चुनाव लड़ रहे हैं।
 
जगन मोहन रेड्डी पर लगाया यह आरोप : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दल जनसेना के संस्थापक पवन कल्याण ने पूछा कि राज्य को पूर्ण शराबबंदी लागू करनी चाहिए या नहीं, लेकिन इसके जवाब में जनता ने नकारात्मक प्रतिक्रिया दी तो उन्होंने कहा कि अगर लोग वाईएसआरसीपी सरकार द्वारा आपूर्ति की गई शराब का सेवन करेंगे तो स्वास्थ्य समस्याएं पैदा होंगी। उन्होंने पीथापुरम में आयोजित एक जनसभा के दौरान जगन मोहन रेड्डी पर आरोप लगाया कि उन्होंने शराब की बिक्री के माध्यम से 40000 करोड़ रुपए की 'लूट' की है।
जनसेना नेता ने सवाल किया कि देशभर में शराब की दुकानों में सभी लेनदेन के लिए डिजिटल भुगतान का उपयोग क्यों नहीं किया जाता है। उन्होंने आरोप लगाया, पैसा कहां जा रहा है, कुल बेची गई शराब के लगभग 74 प्रतिशत हिस्से की आपूर्ति सिर्फ 16 कंपनियों द्वारा की जा रही है। जनसेना नेता ने कहा कि उनमें से कुछ का स्वामित्व वाईएसआरसीपी नेताओं के पास है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
Lok Sabha Elections 2024: वाराणसी से PM मोदी को चुनौती देंगी किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी