गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Sonia Gandhi rae bareli speech for sun rahul gandhi
Last Updated : शनिवार, 18 मई 2024 (14:06 IST)

मैं अपना बेटा आपको सौंप रही हूं, सोनिया गांधी की भावुक अपील क्‍यों है चर्चा में?

Sonia Gandhi
मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं। मुझे यकीन है राहुल आपको निराश नहीं करेंगे। सोनिया ने कहा ‘मैंने राहुल व प्रियंका को वही शिक्षा दी जो इंदिरा जी ने और रायबरेली की जनता ने मुझे दी- सबका आदर करो, कमजोर की रक्षा करो, अन्याय के खिलाफ जनता के अधिकार के लिए जिससे भी लड़ना पड़े लड़ जाओ, डरना मत, क्योंकि संघर्ष की तुम्‍हारी जड़ें और परंपरा बहुत मजबूत है’

यह भावुक अपील कांग्रेस की पूर्व अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने रायबरेली में की। उनका इतना कहना था कि पूरा पंडाल तालियों से गूंज उठा। सोनिया गांधी की ये अपनी सोशल मीडिया में वायरल होने के साथ ही मीडिया में भी सुर्खियां बटोर रही हैं।

बता दें कि लोकसभा चुनाव का प्रचार प्रसार अपने चरम पर है। राहुल गांधी रायबरेली से लोकसभा चुनाव के मैदान में हैं। भाजपा और कांग्रेस के बीच राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। इस बीच राहुल गांधी के लिए मां सोनिया की ये अपील खासतौर से चर्चा का विषय बनी हुई है। सोनिया गांधी ने ये अपील रायबरेली के आईटीआई ग्राउंड पर इंडिया गठबंधन की संयुक्त सभा के मंच से की।

जब सोनिया पहुंची मंच पर: जब सोनिया गांधी मंच पर पहुंची उस वक्‍त राहुल गांधी अपना भाषण दे रहे थे। जब राहुल ने अपना भाषण खत्‍म किया तो सोनिया उनके पास डायस पर पहुंची। राहुल डायस से थोडा अलग हटकर खडे हो गए। राहुल के ठीक पास में प्रियंका खड़ी थीं।

क्‍या कहा सोनिया गांधी ने: मंच पर पहुंचकर सोनिया गांधी ने कहा, ‘भाइयो और बहनों, मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं, जैसे आपने मुझे अपना माना है ठीक वैसे ही राहुल को अपना मानना। राहुल आपको निराश नहीं करेंगे’ सोनिया ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि काफी समय के बाद आपके बीच आने का मौका मिला। आपके सामने मेरा सिर श्रद्धा से झुका हुआ है’

रायबरेली मेरा परिवार है : सोनिया गांधी ने कहा कि आपने 20 साल तक एक सांसद के रूप में मुझे सेवा करने का अवसर दिया। यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। रायबरेली मेरा परिवार है, अमेठी भी मेरा घर है’

गंगा मां की तरह पवित्र है यह रिश्ता: सोनिया गांधी ने कहा, ‘यहां से न केवल जीवन की कोमल यादें जुड़ी हैं, बल्कि पिछले 100 साल से मेरे परिवार की जड़ें इस मिट्टी से जुड़ी हैं’ उन्होंने कहा कि ‘गंगा मां की तरह पवित्र यह रिश्ता अवध और रायबरेली के किसान आंदोलन के साथ शुरू हुआ और आज तक कायम है’

क्‍या कहा इंदिरा गांधी के बारे में: अपनी सास और रायबरेली से सांसद रहीं दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के संस्मरणों को सुनाते हुए सोनिया ने कहा, ‘इंदिरा जी के दिल में रायबरेली के लिए एक अलग जगह थी। उन्हें मैंने काम करते हुए करीब से देखा। उनके मन में आपके प्रति असीम लगाव था’ अंत में उन्‍होंने कहा कि 4 जून को नरेंद्र मोदी पीएम नहीं बन रहे हैं और ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।
Edited by Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
मालेगांव में CM योगी बोले, कांग्रेस के अंदर औरंगजेब की आत्मा