रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. साहित्य
  4. »
  5. काव्य-संसार
  6. वेलेंटाइन कविता : प्रेम का मतलब तुम
Written By ND

वेलेंटाइन कविता : प्रेम का मतलब तुम

रविकांत

Hindi Poem on Valentines | वेलेंटाइन कविता : प्रेम का मतलब तुम
ND
प्रेम-1
प्रेम का मतलब है
तुम्हारे साथ रहना।

प्रेम-2
तुम मुझे माफ नहीं करती
पर सारे अपमान पी कर भी
मैं तुम्हें मना लेता हूं।

ालांकि तुम कहती हो कि
इसका उल्टा ही सच है।

मैं बांहें फैलाकर
जरा-सा मुस्करा देता हूं।

प्रेम-3
तुम्हारे खिलाफ सुनी बहुत सी बातों पर
मुझे यकीन भी है।
पर उनकी चर्चा मैं तुमसे
कभी भी नहीं करूंगा।

पता नहीं ये बात
मेरे जेहन में है
या
तुम्हारे।