• Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. डॉयचे वेले
  3. डॉयचे वेले समाचार
  4. Car driving
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 9 जनवरी 2015 (15:22 IST)

ध्यान किधर है?

ध्यान किधर है? - Car driving
गाड़ी चलाना कोई बहुत बड़ी बात तो नहीं पर इसके लिए पूरे ध्यान की जरूरत होती है। जरा-सा भी ध्यान इधर उधर बंटा, तो दुर्घटना हो सकती है। जानिए किन-किन आदतों से बचने और दूर रहने की जरूरत है।

फोन पर बातें : ड्राइविंग के साथ-साथ फोन पर बात करना दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण है। अमेरिका में हुए एक सर्वे के अनुसार हर चार में से तीन लोग गाड़ी चलाते समय फोन पर बात करते हैं। मोबाइल हाथ में रखने की जगह हैंड्सफ्री का इस्तेमाल करें ताकि हाथ स्टीयरिंग और गीयर पर ही रहे।

एसएमएस : गाड़ी चलाते समय लोगों की एसएमएस करने की आदत से अमेरिकी सरकार इतनी परेशान हो गयी है कि न्यूयॉर्क में 298 जगह इस तरह के बोर्ड लगाए गए हैं। इन दिनों स्मार्टफोन में वॉयस टाइपिंग की भी सुविधा मौजूद है, जो काफी फायदेमंद है। हालांकि ध्यान तो इससे भी बंटता ही है।

मेकअप शेकप : महिलाओं को अक्सर कार में मेकअप करते देखा जाता है। अमेरिकी सर्वे स्टैटिस्टा में करीब एक तिहाई महिलाओं ने माना कि ऑफिस के रास्ते में ही वे लिपस्टिक और काजल लगाती हैं। कुछ ऐसे पुरुष भी हैं जो गाड़ी में शेव करते हैं।

थोड़ा ट्विटर हो जाए : लोग कब, क्या कर रहे हैं, कहां जा रहे हैं, क्या खा पी रहे हैं, ये सब सोशल मीडिया पर शेयर करना पसंद करते हैं। गाड़ी चलाते समय ट्वीट करना तो इतना लोकप्रिय है कि #driving ट्विटर पर खूब ट्रेंड करता है।

अगले पन्ने पर जारी...
सेल्फी : कार में खुद अपनी ही तस्वीरें लेने में ब्रिटेन के लोग सबसे आगे हैं। इनके बाद नंबर आता है जर्मनी और फ्रांस के लोगों का। सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों के साथ #DrivingSelfie काफी लोकप्रिय है। कई बार सेल्फी लेते लेते ही दुर्घटनाएं घट जाती हैं।

स्क्रीन की लत : ट्रैफिक जाम में फंसे होना वक्त की बड़ी बर्बादी है। इसीलिए लोग जाम के दौरान टैबलेट या मोबाइल पर कुछ पढ़ने या खेलने लगते हैं। लेकिन स्क्रीन से जुड़े रहना थकावट का बड़ा कारण है। इसलिए ड्राइविंग के दौरान इससे दूर ही रहना चाहिए।

चलते-फिरते पढ़ाई : अगर गाड़ी ऑटोमैटिक है तो गीयर बदलने का झंझट ही नहीं। ऐसे में कई लोग किताब साथ रखना पसंद करते हैं। हालांकि स्टीयरिंग और ब्रेक तो खुद ही संभालना होता है, इसलिए सड़क से ध्यान ना हटे, यह बेहद जरूरी है। वैसे मर्सिडीज और ऑडी ने खुद से चलने वाली कारों का मॉडल पेश की हैं।

हाथ में सिगरेट : अधिकतर देशों में गाड़ी चलाते समय सिगरेट पीने पर मनाही नहीं है। लेकिन कई जगहों पर यदि गाड़ी में बच्चा साथ हो तो धूम्रपान पर प्रतिबंध है। सिगरेट के कारण कई बार कारों में आग लगने की भी खबर आती है।