इंसान खेती से पहले सीख गया था ब्रेड बनाना
जिस ब्रेड को हम अपने रोज के खाने में शामिल कर चुके हैं वह आज से करीब साढ़े 14 हजार साल पहले भी बनाई जाती थी। जॉर्डन में मिले पुरातात्विक अवशेष बताते हैं कि इंसान ने ब्रेड पकाना कृषि को विकसित करने से पहले ही सीख लिया था।
साइंस पत्रिका नेशनल एकडेमी ऑफ साइंस में छपी स्टडी में कहा गया है कि पूर्वी भूमध्यसागरीय इलाकों में बसने वाली नातुफियन संस्कृति ने ब्रेड पैदा करना हजारों साल पहले सीख लिया था।
कॉपेनहेगन यूनिवर्सिटी की रिसर्चर अमाया अरांजोतेइगी ने पत्रिका में छपे अपने लेख में कहा है, "किसी पुरातात्विक स्थल पर ब्रेड का मिलना अचंभित करने वाला है। अब हमें कृषि और ब्रेड उत्पादन के बीच संबध पता करने में आसानी होगी। हो सकता है कि ब्रेड के बढ़ते इस्तेमाल ने लोगों को पौधा लगाने और खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया हो।"
स्टडी के मुताबिक नातुफियन संस्कृति आज से करीब 12,500 साल पहले उस क्षेत्र में विकसित हुई थी जहां आज इस्राएल, जॉर्डन, सीरिया और फलस्तीन है। यहां जेरिको शहर बना, जो शायद दुनिया का सबसे पुराना शहर रहा हो।
इसके पहले तुर्की में ब्रेड के अवशेष मिले थे। यह अवशेष करीब 9100 साल पुराने पुरातात्विक स्थल पर मिले थे। स्टडी में यह भी कहा गया कि जॉर्डन में मिले अवशेष कुछ गतिरोध पैदा करते हैं क्योंकि अब तक ऐसे कोई अवशेष नहीं मिले हैं जो कहते हों कि नातुफियन लोग नियमित रूप से ब्रेड खाते थे। दूसरे रिसर्चर इस स्टडी में जरूरी पोषण के के लिए ब्रेड की महत्ता पर बल देते हैं।
इस स्टडी के सह-लेखक रिक्टर कहते हैं, "ब्रेड हमारे लिए कार्बोहाइड्रेट समेत कई पोषक तत्वों का अहम स्रोत हैं। विटामिन बी, आयरन, मैग्नीशियम, फाइबर भी ब्रेड से मिलता है।"
हालांकि वैज्ञानिक पहले ही एक प्राचीन रेसिपी से ब्रेड बना कर देख चुके हैं। अरांजोतेइगी प्राचीन रेसिपी से बनी ब्रेड को कुरकुरा और नमक युक्त बताती हैं।
एए/एनआर (रॉयटर्स)