• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 11 अगस्त 2011 (00:38 IST)

'क्रिकेट ऑस्कर' के लिए जहीर खान नामांकित

''क्रिकेट ऑस्कर'' के लिए जहीर खान नामांकित -
चोटों के कारण अगले चार महीनों तक क्रिकेट से बाहर हो चुके बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान को 'क्रिकेट के ऑस्कर' कहे जाने वाले आईसीसी पुरस्कारों में तीन वर्गो में नामांकित किया गया है।

आईसीसी पुरस्कार 12 सितंबर को लंदन में एक समारोह में प्रदान किए जाएंगे। जहीर के अलावा तीन अन्य भारतीयों राहुल द्रविड़, सचिन तेंडुलकर और कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को दो-दो वर्गो में नामांकित किया गया है।

जहीर के अतिरिक्त पांच अन्य क्रिकेटर इंग्लैंड के जोनाथन ट्रॉट और ग्रीम स्वान, दक्षिण अफ्रीका के एबी डी'विलियर्स और हाशिम अमला तथा ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन को तीन-तीन वर्गो में नामांकन मिला है।

जहीर को प्रतिष्ठित सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी के लिए आईसीसी 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर' के अलावा 'टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर' और 'वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर' वर्ग में नामांकन मिला है।

सचिन और द्रविड़ 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर' और 'टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर' पुरस्कारों के लिए नामांकित हैं जबकि धोनी को 'वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर' और 'पीपल्स ज्वाइस अवॉर्ड' के लिए नामांकित किया गया है।

इस वर्ष के आईसीसी पुरस्कारों की होड़ में शामिल अन्य भारतीय ईशांत शर्मा (टेस्ट प्लेयर), हरभजन सिंह (टेस्ट प्लेयर), गौतम गंभीर (वनडे प्लेयर), विराट कोहली (वनडे प्लेयर), मुनाफ पटेल (वनडे प्लेयर), वीरेन्द्र सहवाग (वनडे प्लेयर), युवराज सिंह (वनडे प्लेयर), झूलन गोस्वामी और पूनम राउत (महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर) और अभिनव मुकुंद (एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर) है।

दस व्यक्तिगत पुरस्कारों के अलावा इन पुरस्कारों में टेस्ट और वनडे टीम ऑफ द ईयर और खेल भावना दिखाने वाली टीम के पुरस्कार शामिल है। (वार्ता)