• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Zimbabwe defeats Bangladesh after nine years
Written By
Last Modified: शनिवार, 6 अगस्त 2022 (15:15 IST)

जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश से 9 साल बाद जीता वनडे मैच, पाक मूल का यह बल्लेबाज रहा हीरो

जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश से 9 साल बाद जीता वनडे मैच, पाक मूल का यह बल्लेबाज रहा हीरो - Zimbabwe defeats Bangladesh after nine years
हरारे: सिकंदर रजा और इनोसेंट काया के शतकों की मदद से जिंबाब्वे ने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बांग्लादेश को पांच विकेट से हराया। जिंबाब्वे की यह बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में 2013 के बाद पहली जीत है।

रजा ने 109 गेंदों पर आठ चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 135 रन बनाए। उन्होंने काया (110 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिए 194 रन की साझेदारी की। इससे जिंबाब्वे ने तीन विकेट पर 62 रन की खराब शुरुआत से उबरकर पांच विकेट पर 307 रन बनाकर जीत दर्ज की।

इससे पहले बांग्लादेश ने दो विकेट पर 303 रन बनाए थे। उसके शीर्ष क्रम के चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए।
बांग्लादेश की तरफ से लिटन दास ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले सर्वाधिक 81 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान तमीम इकबाल ने 62, अनामुल हक ने 73 और मुशफिकुर रहीम ने नाबाद 52 रन का योगदान दिया।

दूसरा वनडे रविवार को खेला जाएगा।(एपी)
ये भी पढ़ें
'अंगूर खट्टे हैं', Commonwealth Games में हारने के बाद लवलीना ने यह कहा