• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. WICB
Written By
Last Modified: ब्रिजटाउन , शनिवार, 1 नवंबर 2014 (18:02 IST)

डब्ल्यूआईसीबी पर 250 करोड़ का क्षतिपूर्ति दावा

डब्ल्यूआईसीबी पर 250 करोड़ का क्षतिपूर्ति दावा - WICB
ब्रिजटाउन। अपने बोर्ड से वेतन विवाद के चलते वेस्टइंडीज के क्रिकेटरों द्वारा क्रिकेट श्रृंखला बीच में छोड़ने से नाराज बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) पर 250 करोड़ रुपए का क्षतिपूर्ति दावा ठोंका है।
 
धर्मशाला में वनडे के बाद टीम के भारतीय दौरा बीच में छोड़ने के फैसले से वेस्टइंडीज क्रिकेट अभूतपूर्व संकट में फंस गया और अब बीसीसीआई का क्षतिपूर्ति दावा पहले से कंगाल चल रहे डब्ल्यूआईसीबी और गहरे संकट में धकेल सकता है।
 
बीसीसीआई के सचिव संजय पटेल ने शनिवार को कहा कि मैंने 250 करोड़ रुपए के क्षतिपूर्ति दावे वाला पत्र डब्ल्यूआईसीबी को भेजा है। मैं बार-बार आग्रह तथा उनकी मदद के आश्वासन के बावजूद द्विपक्षीय श्रृंखला से हटने के लिए मुआवजे की मांग वाला पत्र उन्हें पहले ही भेज चुका हूं।
 
5 मैचों की वनडे श्रृंखला के बाद वेस्टइंडीज टीम को 1 टी-20 मैच और हैदराबाद, बेंगलुरु तथा अहमदाबाद में टेस्ट भी खेलना था। (भाषा)