गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Wasim Jaffer became the first cricketer to play 150 Ranji matches
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 दिसंबर 2019 (22:58 IST)

वसीम जाफर 150 रणजी मैच खेलने वाले पहले क्रिकेट खिलाड़ी बने

वसीम जाफर 150 रणजी मैच खेलने वाले पहले क्रिकेट खिलाड़ी बने - Wasim Jaffer became the first cricketer to play 150 Ranji matches
विजयवाड़ा। अनुभवी बल्लेबाज वसीम जाफर सोमवार को 150 रणजी मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन गए। पिछले 2 वर्षों में विदर्भ को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले 41 वर्षीय जाफर ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ ग्रुप ए के मैच में यह उपलब्धि हासिल की। 
 
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज जाफर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 20,000 रन पूरे करने से केवल 853 रन पीछे है। सर्वाधिक रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के मामले में जाफर के बाद मध्यप्रदेश के देवेंद्र बुंदेला का नंबर आता है जिन्होंने 145 मैच खेले हैं। अमोल मजूमदार 136 मैच खेलकर तीसरे स्थान पर हैं। 
 
जाफर ने कुल 253 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम पर 19,147 रन दर्ज है। उन्होंने 57 शतक और 88 अर्द्धशतक लगाए हैं। 
 
आंध्र के खिलाफ मैच में उन्हें पहले दिन बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। आंध्र की टीम कप्तान हनुमा विहारी के 83 रन के बावजूद पहली पारी में 211 रन पर आउट हो गई। विदर्भ ने इसके जवाब में स्टंप उखड़ने तक बिना किसी नुकसान के 26 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें
हिमाचल-सौराष्ट्र रणजी मैच के पहले दिन 17 विकेट गिरे, नहीं चले पुजारा